चाभी न देने पर पिटाई
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।पचौर चौकी क्षेत्र के सुजान सराय गाँव निवासी सुमनलता पत्नी कमल किशोर ने ट्यूबवेल की चाभी न देने पर उसके साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है व प्रार्थना पत्र दिया है।सुमनलता ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि पचोर चौकी सुजान सराय गांव सुमन लता पत्नी कमल किशोर ने चौकी पचोर पहुंच कर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सतौरा गांव के रोहित मोहित पुत्र रामपाल शर्मा अपने साथियों के साथ मेरे घर आया और मुझसे ट्यूबवेल की चाबी मांगी।मैंने उससे कहा कि मेरे पास चाबी नहीं है। इस बात पर वह जिद करने लगा और तभी हमारा पुत्र मुरारी डीजल लेकर तिर्वा से घर आ गया था। उसने भी चाबी ना होने की बात कही तभी मुरारी को यह लोग मारने पीटने लगे।जिसे बचाने हम बीच में पहुंच गए जिससे मोहित के हाथ में कुल्हाड़ी थी जो हमारे हाथ में लग गई जिससे हम वहीं गिर पड़े और सभी लोग वहां से भाग गए।सुमनलता ने पचोर चौकी पहुंचकर उन लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र चौकी इंचार्ज को दिया है।
|