होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  2.      
  3. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  4.      
  5. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  6.      
  7. रक्त परीक्षण विभाग में लगी मरीजों की भीड़ देखकर संबंधितों को दिए दिशा निर्देश।
  8.      
  9. वार्डों सहित रक्त परीक्षण विभाग एवं ओपीडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
  10.      
  11. कन्नौज ।मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शक्ति वसु ने किया संयुक्त जिला अस्पताल का दैनिक निरीक्षण ।
  12.      
  13. कन्नौज - तेज धमाके के साथ पुराने मकान के उड़े दरवाजे। तेज धमाका सुन इलाके में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच। धमाके में नही हुआ कोई जान माल का नुकसान। घटना स्थल से पुलिस को रखे मिले पुराने पटाखे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इक्कठा कर लैब भेजे। कोतवाल दिग्विजय सिंह बोले जल्द सने होगी सच्चाई। सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल ईमाम मोहल्ले का मामला।
  14.      
  15. कन्नौज - घर घर वोटिंग के लिये जागरुक कर रहे सिलेंडर। गैस सिलेंडर में चिपकाए जा रहे वोटिंग के लिये जागरुक करने वाले स्टीकर। जिला पूर्ति विभाग ने शुरू कराया जागरुकता अभियान। सिलेंडर ढोने वाले वाहनों को बनाया मतदाता जागरुकता रथ। सदर स्थित गैस एजेंसी से हुई मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत। डीएसओ राजेश कुमार मिश्रा बोले आयोग के निर्देशानुसार शुरू किया गया जागरुकता अभियान।
  16.      
  17. उत्तर प्रदेश -कन्नौज यूनियन बैंक में लगी भीषण आग। आग से बैंक पूरी तरह जलकर राख। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। होली की छुट्टी के कारण आज बन्द थी बैंक। लाखों कैश और अभिलेख सहित कम्प्यूटर जलकर नष्ट होने की आशंका। शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण। छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर स्थित यूनियन बैंक शाखा में लगी आग। छिबरामऊ कोतवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।
  18.      
  19. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप,गुस्साए डॉक्टरों व छात्राऑ ने हाइवे किया जाम,पुलिस ने कार को पकड़ा,मेडिकल कॉलेज में तैनात थे,डॉक्टर तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने का मामला
  20.      
  21. उत्तर प्रदेश कन्नौज-कन्नौज -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक युवक की हालत गंभीर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के पास की घटना।
  22.      
  23. उत्तर प्रदेश कन्नौज -कन्नौज पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ,बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,अखिलेश और कांग्रेस पर बोला हमला ,वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया
  24.      
  25. उत्तर प्रदेश-औरैया एक भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी ₹30000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
  26.      
  27. सुप्रसिद्ध गज़ल गायक पंकज उदास नहीं रहे
  28.      
  29. उत्तर प्रदेश/कानपुर-एडीजी जोन ने निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई शपथ
  30.      
  31. उत्तर प्रदेश/कानपुर देहात-एडीजी जोन ने नवनिर्मित मीडिया सेंटर कक्ष का किया उद्घाटन
  32.      
  33. उत्तर प्रदेश/कानपुर-छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल आया वापस, कुलपति ने दी बधाई
  34.      
  35. उत्तर प्रदेश/कानपुर -उ.प्र. दिवस का सीएसए सभागार में विस अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।
  36.      
  37. उत्तर प्रदेश/वाराणसी- माता मंगलागौरी के अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर निकाला गयी भव्य कलश यात्रा
  38.      
  39. उत्तर प्रदेश- कानपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पेटिंग, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
 
सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
Updated: 3/15/2022 12:33:00 AM By Reporter- prince srivastav kannauj

सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
-सीफ़ार के सहयोग से स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला का आयोजन
-आईएमआई में अभी तक शत प्रतिशत से अधिक बच्चों और गर्भवतियों को लग चुके हैं टीके 
-जिले में 1243 फाइलेरिया के मरीज 
-पिछले दो साल में 3946 क्षय रोगियों को मिल रहा निक्षय पोषण योजना का लाभ 
                प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज/फर्रुखाबाद संवाददाता।कोविड-19 को लेकर मीडिया ने जो सकारात्मक भूमिका निभाई है उसी का नतीजा है कि जनपद में इसका संक्रमण नियंत्रित है।मीडिया से अपेक्षा है कि वह सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान और 20 मार्च से शुरू होने वाले पोलियो अभियान में भी अपना सहयोग दे। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश चंद्रा ने सोमवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से एक होटल में आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।सीएमओ ने कहा कि यदि मीडिया कर्मियों का सहयोग न हो तो समाज को जागरूक करना कठिन हो जाता है। सीएमओ ने बताया कि मिशन इंद्राधनुष टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए चलाया जाता है। वहीं पड़ोसी देश में पोलियो के मरीज होने के कारण एहतियात के तौर पर पोलियो अभियान चलाया जाता है, लोग इसके प्रति जागरूक हो इसके लिए मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि घर-घर क्षय रोगी खोजी अभियान के तहत जब टीम घरों में जाती है तो लोगों के द्वारा सही जानकारी न देने की वजह से अभी भी टीबी रोग को खत्म करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही फाईलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जो दवाई दी जा रही है, वह टीम के सामने ही खाए जिससे अगर कोई परेशानी आती है तो तुरंत उसका निराकरण किया जा सके।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने कहा कि जिले में वर्ष 2019 में 4129 और 2020 में 2882 क्षय रोगी मिले थे। वहीं 9 मार्च से चले ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान’ के तहत अब तक 27 नए क्षय रोगी चिन्हित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीबी रोग का लोग पहले नाम भी लेना पसंद नहीं करते थे। उनको डर था कि इसका नाम लेने से हम भी इससे ग्रसित हो जायेंगे|  पहले इस रोग पर विजय पाना बहुत मुश्किल था लेकिन अब यह पूरी तरह से सही हो सकता है। और यह तभी संभव है जब टीबी रोग को न छुपाकर, इसकी जांच और इलाज समय से करा लिया जाए। डीटीओ ने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल लिंजीगंज, कायमगंज, शमसाबाद,कमालगंज, बरौन, और मोहम्दाबाद सीएचसी पर ट्रू नाट मशीन तो जिला क्षय रोग केंद्र पर सीबीनाट मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा सम्भावित टीबी रोगी की खोज करना आसान हो गया है पहले हम लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कुल 3946 क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल चुका है।डीटीओ ने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल लिंजीगंज,कायमगंज, शमसाबाद,कमालगंज,बरौन और मोहम्दाबाद सीएचसी पर ट्रू नाट मशीन तो जिला क्षय रोग केंद्र पर सीबीनाट मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा सम्भावित टीबी रोगी की खोज करना आसान हो गया है पहले हम लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कुल 3946 क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल चुका है।कार्यशाला के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 मार्च से चलाया जा रहा है जिसके तहत 19,018 बच्चों के सापेक्ष 21,979 बच्चों और 6,276 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 6,900 गर्भवती को प्रतिरक्षित किया जा चुका 14 मार्च को आखिरी दिवस पर और अधिक बच्चों और गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा रहा है।डीआईओ ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का अगला चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण दो मई को चलाया जाएगा। साथ ही 20 मार्च से चलने वाले पोलियो अभियान के अंतर्गत 2.75 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 
जिसके लिए 687 टीम लगाई  जाएगी।बेक्टर बोर्न डिसीज के नोडल अधिकारी डॉ उत्तम चन्द्र ने बताया कि हाईड्रोसील हो जाना,हाथी पाँव हो जाना,महिलाओ के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाईलेरिया रोग के लक्षण हैं,फ़ाईलेरिया रोग क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए होता है।जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है फिर यह मच्छर रात के समय किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया रोग के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया रोग से ग्रसित कर देते हैं।ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चलता है।बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम इसका समाधान है।फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इसकी दवा का सेवन करना जरूरी है।डॉ उत्तम चन्द्र ने बताया कि जिले में इस समय 1243 लोग फाइलेरिया रोग से ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा है। 
कार्यशाला के अंत में सीफ़ार कानपुर मंडल से मंडलीय समन्वयक राशि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यशाला का संचालन सीफ़ार फर्रुखाबाद से जिला समन्वयक अनुपम मिश्रा ने किया।डीएमओ के पी द्विवेदी,सीफ़ार संस्था से राज्य प्रतिनिधि सोनम राठौर, इटावा से प्रीति पाण्डेय और कन्नौज से रतीश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
गर्भावस्था में दो बार और बच्चों का पांच साल में सात बार टीकाकरण अनिवार्य
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नए पीजी कोर्स की हुई शुरुआत
डाक्टरो ने पेश की मानवता की मिसाल, चार साल के बच्चे का किया सफल आपरेशन
निःसंतान दम्पतियों के लिए आशा की किरण है पीआरपी थेरेपी
चिकित्सको ने बीमारियों की गम्भीरता के विषय में डाला प्रकाश
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :