होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
 
सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
Updated: 3/15/2022 12:33:00 AM By Reporter- prince srivastav kannauj

सभी लोग समय से कराएँ टीकाकरण और टीबी की जाँच:सीएमओ
-सीफ़ार के सहयोग से स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला का आयोजन
-आईएमआई में अभी तक शत प्रतिशत से अधिक बच्चों और गर्भवतियों को लग चुके हैं टीके 
-जिले में 1243 फाइलेरिया के मरीज 
-पिछले दो साल में 3946 क्षय रोगियों को मिल रहा निक्षय पोषण योजना का लाभ 
                प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज/फर्रुखाबाद संवाददाता।कोविड-19 को लेकर मीडिया ने जो सकारात्मक भूमिका निभाई है उसी का नतीजा है कि जनपद में इसका संक्रमण नियंत्रित है।मीडिया से अपेक्षा है कि वह सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान और 20 मार्च से शुरू होने वाले पोलियो अभियान में भी अपना सहयोग दे। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश चंद्रा ने सोमवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से एक होटल में आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।सीएमओ ने कहा कि यदि मीडिया कर्मियों का सहयोग न हो तो समाज को जागरूक करना कठिन हो जाता है। सीएमओ ने बताया कि मिशन इंद्राधनुष टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए चलाया जाता है। वहीं पड़ोसी देश में पोलियो के मरीज होने के कारण एहतियात के तौर पर पोलियो अभियान चलाया जाता है, लोग इसके प्रति जागरूक हो इसके लिए मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि घर-घर क्षय रोगी खोजी अभियान के तहत जब टीम घरों में जाती है तो लोगों के द्वारा सही जानकारी न देने की वजह से अभी भी टीबी रोग को खत्म करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही फाईलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जो दवाई दी जा रही है, वह टीम के सामने ही खाए जिससे अगर कोई परेशानी आती है तो तुरंत उसका निराकरण किया जा सके।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुनील मल्होत्रा ने कहा कि जिले में वर्ष 2019 में 4129 और 2020 में 2882 क्षय रोगी मिले थे। वहीं 9 मार्च से चले ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान’ के तहत अब तक 27 नए क्षय रोगी चिन्हित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीबी रोग का लोग पहले नाम भी लेना पसंद नहीं करते थे। उनको डर था कि इसका नाम लेने से हम भी इससे ग्रसित हो जायेंगे|  पहले इस रोग पर विजय पाना बहुत मुश्किल था लेकिन अब यह पूरी तरह से सही हो सकता है। और यह तभी संभव है जब टीबी रोग को न छुपाकर, इसकी जांच और इलाज समय से करा लिया जाए। डीटीओ ने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल लिंजीगंज, कायमगंज, शमसाबाद,कमालगंज, बरौन, और मोहम्दाबाद सीएचसी पर ट्रू नाट मशीन तो जिला क्षय रोग केंद्र पर सीबीनाट मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा सम्भावित टीबी रोगी की खोज करना आसान हो गया है पहले हम लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कुल 3946 क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल चुका है।डीटीओ ने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल लिंजीगंज,कायमगंज, शमसाबाद,कमालगंज,बरौन और मोहम्दाबाद सीएचसी पर ट्रू नाट मशीन तो जिला क्षय रोग केंद्र पर सीबीनाट मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा सम्भावित टीबी रोगी की खोज करना आसान हो गया है पहले हम लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कुल 3946 क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिल चुका है।कार्यशाला के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 7 मार्च से चलाया जा रहा है जिसके तहत 19,018 बच्चों के सापेक्ष 21,979 बच्चों और 6,276 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 6,900 गर्भवती को प्रतिरक्षित किया जा चुका 14 मार्च को आखिरी दिवस पर और अधिक बच्चों और गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा रहा है।डीआईओ ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का अगला चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण दो मई को चलाया जाएगा। साथ ही 20 मार्च से चलने वाले पोलियो अभियान के अंतर्गत 2.75 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 
जिसके लिए 687 टीम लगाई  जाएगी।बेक्टर बोर्न डिसीज के नोडल अधिकारी डॉ उत्तम चन्द्र ने बताया कि हाईड्रोसील हो जाना,हाथी पाँव हो जाना,महिलाओ के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाईलेरिया रोग के लक्षण हैं,फ़ाईलेरिया रोग क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए होता है।जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है फिर यह मच्छर रात के समय किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया रोग के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया रोग से ग्रसित कर देते हैं।ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चलता है।बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम इसका समाधान है।फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इसकी दवा का सेवन करना जरूरी है।डॉ उत्तम चन्द्र ने बताया कि जिले में इस समय 1243 लोग फाइलेरिया रोग से ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा है। 
कार्यशाला के अंत में सीफ़ार कानपुर मंडल से मंडलीय समन्वयक राशि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यशाला का संचालन सीफ़ार फर्रुखाबाद से जिला समन्वयक अनुपम मिश्रा ने किया।डीएमओ के पी द्विवेदी,सीफ़ार संस्था से राज्य प्रतिनिधि सोनम राठौर, इटावा से प्रीति पाण्डेय और कन्नौज से रतीश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
चर्म रोग विभाग में मनाया गया ल्यूपस दिवस
यूपीयूएमएस में लैंप लाइटिंग व ओथ सेरेमनी कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दी श्रद्धांजलि
विश्व थैलीसिमिया दिवस व रेडक्रास दिवस का किया गया आयोजन
चिकित्सकों ने पहली रोबोट सहायता प्राप्त ट्यूबल रिवर्सल आपॅरेशन को दिया अंजाम
रीजेंसी हॉस्पिटल ने की पहली रोबोट-सहायता प्राप्त ट्यूबल रिवर्सल सर्जरी |
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :