चर्म रोग विभाग में मनाया गया ल्यूपस दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के सम्बंद्ध अस्पताल लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट) के चर्म रोग विभाग में ल्यूपस दिवस मनाया गया। इस बीमारी के लक्षण व प्रभाव के बारे में वरि. चिकित्सक एवं विभागध्यक्ष डॉ डी.पी.शिवहरे ने उपस्थित लोगो को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह यह बीमारी लोगो को त्वचा के साथ ही शरीर के अन्दरूनी भागो पर भी अपना प्रभाव डालती है।
चर्म रोग विभागध्यक्ष डॉ डी.पी.शिवहरे ने बताया कि ल्यूपस एक ऑटोइम्यून नाम की बीमारी होती है। यह कई प्रकार की होती है जिनमें किसी त्वचा में लक्षण देती है तो किसी किसी में ये त्वचा के साथ -साथ जॉंइंट , किडनी, ब्रेन, हार्ट, लंग्स को भी प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि शरके खुले भागो में जैसे की चेहरा, गर्दन , हाथ ठ में लाल रंग के राशेस दाने पड सकते है जिससे खुजली व जलन ही है। शरीर के अगर अन्य अंग प्रभावित है तो उसके अनुसार लक्षण आते है। धूप से त्वचा का बचाव करना बहुत जरूरी है। इसी क्रम में डॉ श्वेतांक व डॉ युगल राजपूत ने मरीजो को बीमारी के लक्षणो व इलाज के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित मरीजो को टोपी, छाते एवं टी शर्ट वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान जेआर, इंटर्न्स व समस्त चर्म रोग विभाग का स्टॉफ मौजूद रहा।