बकरीद को लेकर डीएम और कमिश्नर ने की बैठक।
U-भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने का काम किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी:सीपी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर में पिछले महीने हुई हिंसा के मद्देनजर आने वाले त्योहार शांति पूर्वक मनाने को लेकर डीएम और पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि परंपरागत तरीके से ही बकरीद मनाई जाएगी। इसके साथ ही बिजली पानी और सफाई को लेकर खास इंतजाम किया जाएगा। माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया या फिर अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शहर काजी, मस्जिदों के इमाम और पीस कमेटी के सदस्य शामिल हुए। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि अगर किसी ने भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने का काम किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम विशाख जी ने नगर निगम से सफाई के लिए और केस्को से बिजली व्यवस्था त्योहार के दिन बेहतर करने का आदेश दिया। किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने की चेतावनी दी।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सभी थाने स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें की जा रही हैं। अगर किसी को कोई समस्या है तो बैठक में साझा करे। अगर थाने स्तर को कोई दिक्कत आ रही है तो एसीपी, डीसीपी या फिर मुझसे सीधे मिल सकता है। बैठक में डीसीपी साउथ संजीव त्यागी, डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार और डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति मौजूद रहे।
|