तापोषी बनी नरेन्द्र मोदी सेना की प्रदेश अध्यक्ष।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आवास विकास 1, कल्याणपुर निवासी तापोषी चक्रवर्ती नरेन्द्र मोदी सेना (महिला मोर्चा) की प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुईं। नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुवंर तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक ने सेना के मूल उद्देश्य, जो कि सरकार द्वारा जारी की।
महिलाओं के उन्नयन की समस्त योजनाओं को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुँचाने की शपथ दिलाई। तापोषी शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय की प्रधानाचार्या है। उन्होंने छात्रों के लिए राष्ट् प्रेम नामक विषय पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया जिससे उनको देश के गौरवमयी इतिहास का ज्ञान हो।उनके अध्यक्ष बनने से छात्रों तथा शिक्षकों में भी उल्लास भर दिया। समारोह में डा. दीपक चक्रवर्ती, पूनम संत, मीनाक्षी शुक्ला, अनिता मिश्रा, अभीजीत गांगुली, रमाकांत द्विवेदी, सरोज सिंह आदि उपस्थित रहे।