धूमधाम से मनाया गया आजादी का 75 वा स्वतंत्रता दिवस |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बिठूर आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव स्वतंत्रता_दिवस के शुभ अवसर पर बी.पी.ऍम.जी इंटर कॉलेज मंधना मे सर्वप्रथम विधालय के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय पंडितशिवगोपाल के अनावरण की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर विधालय परिसर में ध्वजारोहण करते हुए एवं विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे विधालय के प्रबंधक श्री कृष्णदत्तद्विवेदी एवं विधालय के प्रधानाचार्या डॉअंजूकन्नौजिया समस्त प्रवक्ता एवं छात्र छात्रायें व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्तिथ रहा इसी प्रकार बगदौधी बांगर ग्राम पंचायत के प्रधान राहुल सिंह के द्वारा पंचायत भवन में झंडारोहण कर प्रभात फेरी के साथ झंडा वितरण कार्यक्रम किया गया इस मौके पर श्याम सिंह ग्रामीण प्रेस क्लब महामंत्री आदि मौजूद रहे |
|