सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग का युवाओं पर दुष्परिणाम पर हुई विचार गोष्ठी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । प्रवीण शोध संस्थान द्वारा कानपुर प्रेसक्लब में प्रेसक्लब के संस्थापकों में से एक पत्रकार पुरोधा कीर्तिशेष प्रवीण दीक्षित की पावन स्मृति में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विचार बिंदु " सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग का युवाओं पर दुष्परिणाम " रखा गया ।विचार गोष्ठी में अमरउजाला के जी0एम0 गणेश तिवारी का प्रवीण पत्रकार सम्मान से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सांसद सत्य देव पचौरी , विशिष्ट अतिथि हृदयरोग संस्थान के निदेशक डॉ0 विनय कृष्ण गोष्ठी का संचालन कवि मुकेश श्रीवास्तव ने किया वक्ताओं ने समाज में सोशल मीडिया द्वारा फैल रही अराजकता, युवाओं में क्राइम की भावना पनपना, बच्चों को वे सारे ज्ञान प्राप्त हो जाना जो बालिगों को मिलना चाहिए। इस तरह वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं और क्राइम की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है इसे चेकअप किया जाय।
|