अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने 11 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका।
एई सहित लेखाधिकारी को कारण बताओ नोटिस।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा मंगलवार को पूर्वान्ह 11ः45 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान लेखा विभाग के छह कर्मचारी, दो मार्ग प्रकाश, एक-एक परियोजना, भण्डार, विधि विभाग के अनुपस्थित पाये गये, जिनके एक दिन के वेतन को अग्रिम आदेशों तक रोका।लेखा विभाग के दो लेखाकार आलोक कुमार मालवीय, राजेश कुमार मिश्रा, चार लिपिक विनय कुमार सिंह, महेश शुक्ला, के0के0 श्रीवास्तव, राजेश दीक्षित, मार्ग प्रकाश के दो लिपिक हर्ष सिंह, दीपू, भण्डार लिपिक हरीशकेश, परियोजना लिपिक दिनेश कुमार, विधि विभाग चपरासी शकील अनुपस्थिति थे।
निरीक्षण के दौरान कृष्ण बिहारी पाठक लेखाधिकारी एवं हरगोविन्द अधिशाषी अभियन्ता मार्गप्रकाश अपनी सीट पर नही मिले। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल इन दोनों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने के आदेश दिये।
नगर आयुक्त ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में प्रातः 10.00 बजे कार्यालय में उपस्थित रहकर जन-मानस की समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त निर्देश दिये, कि सोमवार व मंगलवार को अपर नगर आयुक्त प्रथम, बुधवार व गुरूवार को अपर नगर आयुक्त द्वितीय तथा शुक्रवार एवं शनिवार को अपर नगर आयुक्त तृतीय कार्यालय का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।