देश के हर शहर में होना चाहिये टीएसएच जैसा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स |
U-द स्पोर्ट्स हब’ को देखकर गदगद हो गये सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मिनी स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। भारत सरकार और उ0प्र0 प्रदेश सरकार की “खेलो इण्डिया“ और “स्मार्ट सिटी” योजना के साथ कानपुर अब विभिन्न खेलों के लिए जाना जाता है, जहां ग्रीन पार्क स्टेडियम वर्तमान में क्रिकेट के साथ ही बैड मिन्टन, टेबिल टेनिस, बास्केट बॉल की मेजबानी करता है और अत्याधुनिक जिम, विजिटर गैलरी की सुविधा भी देता है, तो वही पालिका स्टेडियम भी 22 ओलम्पिक खेलों की मेजबानी कर रहा है। निजी दौरे पर शहर आये मुख्यमंत्री के सलाहकार व पूर्व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी अपनी पत्नी पद्मश्री मालिनी अवस्थी, जो विश्व विख्यात लोक गायिका भी है, के साथ द स्पोर्ट्स हब को देर रात देखने पहुंचे। यहां उन्होंने मंडलायुक्त व कानपुर स्मार्ट सिटी के चेयरमैन डॉ. राज शेखर के साथ टीएसएच का बारीकि से निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध प्रत्येक खेल सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट द स्पोर्ट्स हब में संचालित सभी 22 खेलों की सुविधाओं को देखा और शूटिंग रेंज में निशाने भी साधे। टीएसएच का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवस्थी ने स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि “देश के हर शहर में कानपुर के टीएसएच जैसे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का निर्माण होना चाहिये।”श्री अवस्थी ने कहा कि कमिश्नर डॉ. राज शेखर के साथ द स्पोर्ट्स हब देखने का अवसर मिलने से उन्हे बेहद खुशी हुई है। इसके लिये श्री अवस्थी ने मंडलायुक्त डा. राजशेखर के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने खेलों के प्रति अपनी रुचि व दिलचस्पी को उजागर करते हुये कहा कि ‘‘मुझे यकीन है कि युवाओं केे साथ ही बुजुर्गों के लिये भी टीएसएच उपयोगी है और वह यहां की खेल सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे, यह उनके स्वास्थ्य की भलाई के लिए होगा टी0एस0एच0 प्रोजेक्ट कर निर्माण कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत हुआ है और देश के अन्य शहरों में भी इसके जैसा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाना चाहिये। यह एक ऐसा स्थान भी है, जहां स्वस्थ समाज के लिए आपस में एक अच्छा वातावरण बनाने के लिए युवा और वृद्ध आ सकते हैं और सामूहीकरण कर सकते हैं। उन्होनें कहा- “मेरा दृढ़ मत है कि बच्चे मनोरंजन के रूप में मोबाइल का उपयोग करने से बचें और टीएसएच में जाकर खेल को करियर के रूप में लेने की संभावना तलाश सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन काम्प्लेक्स बना हैं, जिससे न केवल शहर को खेल के क्षेत्र में जाना जायेगा बल्कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मेडल लाने में अपनी अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जब इस प्रोजेक्ट के पी0पी0पी0 मॉडल के संचालन के बारे में मालूम चला, तो उन्होंने इस मॉडल की प्रशंसा की।उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में इसी मॉडल पर टी0एस0एच0 (द स्पोर्ट्स हब) की स्थापना की जानी चाहिए।
उन्होने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि वह जल्द ही द स्पोर्ट्स हब, कानपुर का विजिट करें। उन्होंने विकासकर्ता/निर्माण एजेंसी एम0एच0पी0एल0, इण्डिया के प्रतिनिधि से बिल्डिंग की टैक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त की और एम0एच0पी0एल0 को 18 के इस प्रोजेक्ट को 14 महीने में पूर्ण करने के लिए उनकी तारीफ की।
उन्होंने यह भी कहा कि द स्पोर्ट्स हब के पीछे स्थित पालिका स्टेडियम के ग्राउण्ड जो वर्तमान में अत्यन्त जर्जर स्थिति में हैं, उसको भी पी0पी0पी0 मॉडल पर विकसित किया जाना चाहिए, ताकि एक ही स्थान पर ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें जा सके। उन्होंने द स्पोर्ट्स हब के निदेशक एवं ट्रांस स्टेडिया, अहमदाबाद के निदेशक पी0के0 श्रीवास्तव से इसका रेवेन्यू मॉडल भी समझा। जब उन्होंने बताया कि द स्पोर्ट्स हब को इस साल काफी घाटा हुआ है, तो उन्होनें आश्वासन दिया कि यह सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल बने और ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले। इसके लिए सरकार इस पर जल्द ही विचार कर आवश्यक कार्यवाही करेगी।
|