जीएसवीएम कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में आयोजित हुआ विश्व पर्यावरण दिवस।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में पैरा एम-2 बैच के इंटरनेट के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसके बर्मन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें सभी संकाय सदस्यों रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रतिभाग किया। इस सेमिनार में इंटरनेट संयुक्त राष्ट्र के द्वारा दिए गए थीम “प्लास्टिक प्रदूषण के लिए समाधान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने प्लास्टिक के प्रदूषण से बढ़ती बीमारियां और उसके दुष्प्रभाव के बारे में उपस्थित रेजीडेंटस को बताया। कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सभी संकाय सदस्य, रेजीडेंट्स डाक्टर्स व इंटर्न ने भाग लिया।
|