रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा मेले में प्याऊ का उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ रथयात्रा मेले में दर्शनार्थियों के लिए रथयात्रा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के सामने रोटरी पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल जी एवं सह मंडलाध्यक्ष अनिकेत गुप्ता द्वारा शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया गया क्लब सचिव अजीत मेहरोत्रा ने बताया काफी वर्षों से राम मोहन अग्रवाल जी द्वारा प्रत्येक वर्ष प्याऊ संचालित होता है जिससे वाराणसी के आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ प्राप्त होगा रोटरी सेंट्रल परिवार के डेढ़ सौ सदस्यों ने श्री सर्वेश अग्रवाल के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ के दर्शन पूजा अर्चना की उसके पश्चात सभी सदस्यों ने बनारसी नाश्ते का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जाजोदिया ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश अग्रवाल, राम मोहन अग्रवाल, अजय गौतम, जीवन खन्ना, संजय गुप्ता ,अनिल जाजोदिया, सतीश बजाज,अवधेश गुप्ता, पवन सिंह, अमित अग्रवाल, अशोक सिंघल, रजत पाठक, अजय खरे, शैलेंद्र नाथ मिश्रा रहे।
|