जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड/50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, निपुण परीक्षा आकंलन, पीएम पोषण-विद्यालय निरीक्षण, नई सड़कों का निर्माण आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने फैमिली आईडी के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने व अन्य योजनाओं में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लो0नि0वि0, जल निगम, एनएएचआई, यूपीपीसीएल, यूपी सिडको, सीएलडीए, राज्य निर्माण सहकारी संघ, सिंचाई, मण्डी समिति, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, राज्यसेतु निगम आदि विभागों द्वारा जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजनाऐं जो पूर्ण हो चुकी हैं उनको हैण्डओवर किया जाए। उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ा, तहसील अमरिया आवासीय भवन निर्माण, धनाराघाट पुल निर्माण, एआरटीओ कार्यालय निर्माण, औद्योगिक हब भरापचपेड़ा निर्माण कार्य, डिजीटल लाइब्रेरी व स्मृति हाल पीलीभीत, नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण/सृद्ढीकरण के कार्य, मझोला से बिरहनी मार्ग, पीलीभीत-मझोला मार्ग, पुरैना ललौर गुजरनपुर मार्ग पर देवहा नदी सेतु निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धाति विद्यालय माधौटांडा, नर्सिंग कालेज की स्थापना, राजकीय आईटीआई बढेपुरा, कस्तूरबा गांधी छात्रावास निर्माण बीसलपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय ललौरीखेडा में एकेडमिक ब्लाक निर्माण, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मरौरी में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रवास का निर्माण, गर्वमेंट इण्टर कालेज पूरनपुर, ड्रग वेयर हाउस निर्माण आदि की समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये और कहा कि जो भी परियोजनाऐं अनारम्भ/अवरूद्ध हैं उन्हे तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए उन्हें समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने पुरैना ललौर गुजरनपुर मार्ग पर देवहा नदी पर निर्मित सेतु का शीघ्र उद्घाटन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों का सम्बन्धित अधिकारी को निरीक्षण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।