निशक्तजन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में मरीजों ने कराई जांच
मरीजों का वितरित की गई निःशुल्क दवाईयां
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत निश्क्ततजन सेवा संस्थान, पीलीभीत द्वारा प्रत्येक माह की 12 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य कैंप स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड, पीलीभीत पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती कुमार धर्मपत्नी जिला जज पीलीभीत उपस्थित रही। पीलीभीत के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश चंद्रा, वी के जैन पूर्व जनपद न्यायाधीश एवं एल आर शर्मा भी कैम्प में उपस्थित रहे।
आज कैंप में 289 लोगों ने पंजीकरण कराया। 46 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बरेली भेजा गया. 15 मरीजों का ई.सी.जी. किया गया, 31 दांतों के मरीजों का इलाज किया गया और 187 लोगों से अधिक को चश्मे बाँटे गए। आज 70 साल और उससे अधिक आयु के 17 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। घुटने के दर्द से पीड़ित मरीजों को देसी दवा 100 लोगों को निशुल्क प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 महेश चंद्र द्वारा उनकी ओर से वितरित की गयी तथा सभी अतिथियों द्वारा 100 वृद्ध महिलाओं तथा पुरुषों को कंम्वल निःशुल्क प्रदान किए गए। हृदय के मरीजों की टीम ने हृदय के 29 रोगियों की जांच की तथा दवा निःशुल्क वितरित की गई। डॉक्टर महेश चन्द्रा की मेडिकल टीम के सहयोग से 15 लोगों निशुल्क ई.सी.जी. की गई।
अतिथिगणों का अध्यक्ष अमृतलाल ब सचिव अनिल कमल ने वुके देकर सम्मान किया। दिनांक 9 जनवरी 2026 को ऐसे मरीज जिनके घुटने बदलवाने की राय दी गई है और गहनुआ से पीड़ित टेडे मेडे पांव वाले बच्चों का ऑपरेशन एसएस हॉस्पिटल रिठौरा में किया जाना है जिसमें से 20 मरीज पीलीभीत के लिए आवंटित हुए हैं। जिनमें से 15 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। और जो व्यक्ति पीड़ित हों वह शीघ्रतिशीघ्र संस्था सचिव अनिल कमल के पास अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। आज कैंप में अतिथि गणों के अतिरिक्त डा0 प्रेम सागर शर्मा, अनिल कमल,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, राजेंद्र सक्सेना पूर्व विक्री कर अधिकारी, मोहमद मोहम्मद कामिल पूर्व नगर पंचायत सदस्य, मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।