एडीजी जोन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न बिंदुओं पर दिए दिशा निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कानपुर जोन के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ 06 दिसम्बर, 2025 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस एवं उसी दिन शौर्य/काला दिवस मनाये जाने के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था, मिशन-शक्ति, साइबर क्राइम, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्यों को चिन्हित कर कार्यवाही व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि पीस कमेटी के साथ समन्वय, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि व संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जायें। इस दौरान आकाश कुलहरि, पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी व हरीश चन्दर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर उपस्थित रहे।
|