धूमधाम से मनाया गया पीआरडी स्थापना दिवस
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में प्रांतीय रक्षक दल विभाग पीलीभीत के द्वारा परेड ग्राउंड पुलिस लाइन पीलीभीत में 77वां पीआरडी स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस परेड का मान प्रणाम अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वीकार किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीआरडी जवानों का उत्साह वर्धन करते हुए परेड की सराहना की एवं वर्दी की महत्ता को बताते हुए लग्न के साथ ड्यूटी करने एवं अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया। स्थापना दिवस परेड में कुल 69 पीआरडी जवानों ने भाग लिया। जिसमें तीन टोलियों के द्वारा परेड की गई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम प्रेमपाल के द्वारा किया गया। प्रेम प्रकाश परेड कमांडर द्वितीय, महेंद्र कुमार परेड कमांडर तृतीय रहे। प्रथम टोली का नेतृत्व पीआरडी जवान विपिन कुमार, द्वितीय टोली का नेतृत्व हीरा लाल एवं तृतीय टोली कमांडर श्रीपाल रहें। परेड के उपरांत जवानों की दौड़ प्रतियोगिता एवं रस्सा कसी खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें रूपेंद्र कुमार प्रथम, इवने हसन द्वितीय एवं कमलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में टोली नंबर वन ने प्रथम स्थान हासिल किया।
पी आर डी जवानों को ट्रेनिंग उपनिरीक्षक बलराम सिंह, इंस्ट्रक्टर मुजम्मिल खान, आदेश कुमार आदि के द्वारा दी गई। कार्यक्रम के आयोजन एवं जवानों की ट्रेनिंग में प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव एवं मेजर पवन कुमार त्यागी का विशेष योगदान रहा। स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव, मेजर पवन कुमार त्यागी, छबिराम सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, इंस्ट्रक्टर आदेश कुमार, पीटीआई प्रदीप कुमार एवं कार्यालय सहायक हेमंत कुमार एवं पीआरडी के जवान उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य हरिओम बाजपेई के द्वारा एवं बैंड संचालन पीआरडी जवान रमेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमित कुमार प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा कराया गया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।