ठंड में भी मानवता का सहारा बना यूपीयूएमएस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई /इटावा।कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के तीमारदारों की सुविधा हेतु विशेष एवं मानवीय पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन, सुरक्षित ठहराव तथा कंबल व अलाव की समुचित व्यवस्था का शुभारंभ मनानीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने स्वयं तीमारदारों से भेंट कर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें हर संभव सहायता, निःशुल्क भोजन एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। कुलपति महोदय ने सुनिश्चित किया मरीजों के परिजन को संस्थान परिसर में शीतलहर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो,
उन्होंने कहा कि यूपीयूएमएस का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित न रहकर, मरीज़ों एवं उनके परिजनों की समग्र देखभाल सुनिश्चित करना है।
यह मानवीय पहल यूपीयूएमएस की संवेदनशीलता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करती है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आगे भी इस प्रकार की जनहितकारी व्यवस्थाएँ निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।