उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान
-बेसिक शिक्षाधिकारी ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र तथां शाल भेंट कर सम्मानित किया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प् अर्पित किए एवं डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र तथां शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।आपको बता दे कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक से एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं एक जूनियर विद्यालय के शिक्षक कुल मिलाकर एक ब्लाक से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के जेंवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार और प्राथमिक विद्यालय नदसिया के सहायक अध्यापक आयुश दीक्षित को इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएसए ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान लगभग जनपद के 18 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।