पुलिस आयुक्त ने जूम पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण संबंध में की बैठक |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर |पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के. स्वर्णकार द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी राजपत्रित अधिकारियों,एसएचओ'एस/ एसओ 'एस के साथ जूम पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में मीटिंग की गई एवं सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिए गए।
|