भाजपाइयों ने हर-घर से मिट्टी और चावल एकत्रित किए
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।क्षेत्र के गांव डिगसरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र किया।इस मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी।भाजपा नेता अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि देश के शहीदों की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जा रही है।इसके लिए कलश में मिट्टी जमा की जा रही है।देश को एक एकात्मकता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव के साथ 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का काम करेगा।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शरद कटियार,सचिव शैलेंद्र यादव, देवेश पाण्डेय,श्यामू तिवारी, ग्राम प्रधान प्रेम नारायण,सचिन जोशी,बलराम राजपूत, अनुज वर्मा, अन्नू आदि रहे। इसी तरह ग्राम नदसिया में भाजपाइयों व सचिव प्रियंका सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में मिट्टी एकत्र किया।