सपेरा समाज के लोगों ने गांव में विकास कार्य कराये जाने की मांग की
-कलेक्ट्रेट मे किया धरना प्रदर्शन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले के ग्राम सपेरनपुर्वा नैनापुर में सपेरा समाज के लोग गांव में विकास कार्य न होने से बदहाली का जीवन जी रहे हैंं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित सपेरा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से गांव में नाली, खड़ंजा व बिजली आदि की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। आज ग्राम सपेरनपुर्वा नैनापुर निवासी सपेरा समाज के राजेश नाथ, अवधेश नाथ, मिथलेश नाथ, राजेश नाथ, वीरेन्द्र नाथ, उमेशनाथ समेत तमाम ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में कई दिनो से बिजली कटी हुई है बरसात का समय है गांव में अंधेरा पड़ा हुआ है। वहीं पीने के पानी की घोर समस्या है। समाज की महिलाआें को दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।वहीं गाँव में सड़के नही बनी हैं, गली में गन्दा पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।बच्चों को स्कूल जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाज के लोगों ने डीएम से गुहार लगाते हुए गांव में विकास कार्य कराये जाने की मांग की है।