मैकेनिकल वेंटीलेशन पर यूपीइस्कॉन 2023 द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में मैकेनिकल वेंटीलेशन पर यूपीइस्कॉन 2023 कानपुर द्वारा सुबह 9 से 6 बजे तक एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसका उद्घाटन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला और डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार गौतम(संयोजक)ने किया। इस कार्यशाला में रोग ग्रस्त फेफड़ों को आईसीयू में वेंटिलेटर मशीन द्वारा किस प्रकार सहयोग देकर रोगी की मदद की जा सकती है, विषय पर गहन विचार विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में 15 वक्ताओं ने 15 विषयों पर अपने वक्तव्य दिए जिसमें कितने प्रकार की मशीन उपलब्ध है व किस प्रकार कार्य करती हैं ,विभिन्न फेफड़ों के रोगों में उनका किस प्रकार उपयोग होना चाहिए एवं उनसे संबंधित खतरे क्या है विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई सकार्यशाला में पांच वर्कस्टेशन (वर्क स्टेशन) थे जिसमें वेंटिलेटर मशीन उनका प्रयोग,बीपैप मशीन, के बारे में प्रतिभागियों को सिखाया गया। कार्यशाला में डॉक्टर ज्ञानेंद्र गौतम, डॉक्टर मनोज शर्मा,डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सोमनाथ,डॉक्टर अशोक, डॉक्टर अमित रस्तोगी, डॉक्टर नदीम, डॉक्टर राजीव ,डॉ नीरज,डॉक्टर देव प्रिया, डॉक्टर विनोद डॉक्टर सारखानी ,डॉक्टर राघवेंद्र, डॉक्टर नेहा गुप्ता ने अपने व्याख्यान दिए एवं पूरे शहर से 50 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में सहभागिता की।