गणपतिबप्पा महोत्सव पर गुजैनी में लगा नेत्र परीक्षण शिविर।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गुजैनी स्थित दुर्गा धाम पंचमुखी गणेश मंदिर में निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कनिका हासपीटल हर्ष नगर के नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई के सानिध्य में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के पाण्डे व शिविर प्रबन्धक रमेश सिंह वानी ने आंखों से ओझल होना, पानी आना तिरछापन भैंगापन गलुकोमा परवाल समलबाई नाखूना नासूर मोतियाबिंद आई फ्लू लाली आना धुंधला दिखाई देने जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच कर मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का निशुल्क लैस प्रत्यारोपण आपरेशन बिना टांका बिना चीरा के फेंको विधि से कनिका हासपीटल हर्ष नगर में निशुल्क आपरेशन डॉ शरद बाजपेई द्वारा कर दवा चश्मा वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर के महंत स्वामी राजेन्द्र शर्मा महाराज जी ने शिविर का शुभारंभ अपनी आंखों की जांच करा कर किया,महंत स्वामी राजेन्द्र शर्मा महाराज जी को मोतियाबिंद की शिकायत मिली उनका मोतियाबिंद का आपरेशन गांधी जयंती पर २अक्टुबर को कनिका हासपीटल हर्ष नगर में डा शरद बाजपेई द्वारा आपरेशन किया जाएगा, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कनिका हासपीटल हर्ष नगर बेसहारा अनाथ परिवार को नेत्र ज्योति प्रदान करने का बीड़ा उठाया है उसके लिए उनकी टीम बधाई की पात्र है इस अवसर पर शिविर प्रबन्धक रमेश सिंहवानी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस के पाण्डे को गणेश प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया शिविर प्रबन्धक रमेश सिंह वानी ने बताया कि मधूमेह से पीड़ित मोतियाबिंद के नेत्र रोगीसमय समय पर अपनी आंखों की जांच कराते रहे ओर डाक्टर का परामर्श लेकर ही दवा का प्रयोग करें बिना डाक्टर की सलाह लिये बिना आंखों में दवा न डालें,सभी मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का २५सितम्बर को आपरेशन कर दवा चश्मा निशुल्क दिया जाएगा ओर २६,२७,व२८सितम्बर को मोहम्मद अली पार्क लाइब्रेरी गेट चमनगंज में निशुल्क मोतियाबिंद स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में ब्लडशुगर ब्लडप्रेशर के नेत्र रोगी अपनी २फोटो आधार कार्ड पहचान पत्र की छाया प्रति को साथ लेकर शिविर में सम्पर्क करें उन्होंने कहा कि २७ सितम्बर को गणेश विसर्जन शोभायात्रा मंदिर प्रांगण गुजैनी से उठकर दबोली, रतनलाल नगर, शास्त्री चौक, बर्रा ४व७ होकर सी टी आई नहर ,से जैन मंदिर होकर गुजैनी टैम्पो स्टैंड से गुजैनी गांव से होती हुई समाधा आश्रम स्थित पाण्डव नदी में विसर्जित किया जाएगा,शिविर में मुख्य रूप से सर्वश्री रमेश सिंह वानी,पवन मनधानी, शंकरलाल , रमेश मोटवानी,सोनी चोखवानी,सतीश रोचलानी सोनू पंजवानी हरिलाल कटारिया, सिम्पल चौहान नीलम गुप्ता प्रतिभा गुप्ता,रुबी गुप्ता,सिमरजीत कोर तेजूमल आनन्द रोचलानी ओमप्रकाश तनवानी घनश्याम राजवानी आदि ने सहयोग किया।
|