पृथ्वी बचाने को जागरूक करने के लिए नौनिहालों ने किया कार्यक्रम।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रोज़ बड्स प्ले स्कूल के नौनिहालों ने लवली वाटिका गेस्ट हाउस में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पृथ्वी को बचाने की भावना व भगवान राम की वापसी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुरभि मगन ने बताया कि छात्राओं के प्रदर्शन एवं कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से युवा पीढ़ी में पर्यावरण जागरूकता सांस्कृतिक विरासत और संगीत के प्रति प्रेम पैदा करने के महत्व पर प्रकाश डाला।पर्यावरण को सुरक्षित करने की आवश्यकता हमारी सांस्कृतिक विरासत का महत्व और संगीत का शाश्वत आनंद यह एक समग्र शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नन्हे नौनिहालों ने प्रभावशाली वेशभूषा एवं विस्तृत सेट के साथ अभिभावकों को प्राचीन काल में वापस ले जाकर सांस्कृतिक गौरव की भावना पैदा की। वार्षिकोत्सव के दौरान नन्हे नौनिहालों के अभिभावकों ने डांडिया रास पर जमकर नृत्य किया।
|