गोल्डी मसाले ने हैलट को 12 लाख की दवाएं भेंट की।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में गोल्डी मसाले ग्रुप के निदेशक सोम गोयनका, के साथ हैलट अस्पताल पहुंचे जहां कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला व प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आर के सिंह को 12 लाख की दवा भेंट की जिसमे जीवन रक्षक इंजेक्शन और सर्जिकल समान था ,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि अस्पताल में कई गरीब मरीज दवा नही खरीद पाते है। कुछ ऐसी जीवन रक्षक दवाएं होती है जो मौके पर न होने के कारण बाहर से खरीदने को मजबूर हो जाते है। जिसे गोल्डी मसाले द्वारा 12 लाख की जीवन रक्षक दवाएं सहयोग रूप में दी गई। उन्होंने गोल्डी मसाले ग्रुप के प्रबंध निदेशक सोम गोयंका का आभार प्रकट किया, इसी क्रम में गोल्डी मसाले ग्रुप के प्रबंध निदेशक स्वयं गोयनका ने कहना है कानपुर का कर्ज उतार रहा हूं और हर एक व्यापारी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने शहर में हर गरीब की मदद करने के लिए आगे आए, प्राचार्य संजय काला की तारीफ करते हुए कहा कि जो मरीज हित के लिए हमेशा आगे रहते हैं उनके इस कार्य व स्वभाव को देखकर हमे भी हैलेट में आए मरीजों के इलाज के लिए मेडिसिन देने की जिज्ञासा हुई , आगे भी जरूरत हुई तो गोल्डी मसाले आगे भी मदद करेगा , इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमएस डॉक्टर निलेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी डॉक्टर सीमा द्विवेदी, कैंपस प्रभारी डॉक्टर अनुराग राजोरिया, डॉक्टर विनय कुमार समेत स्टाफ मौजूद रहा।
|