ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हैलट में युवक की हुई मौत।
U-ग्रामीणों ने पतारा कस्बे में अस्थाई ब्रेकर बनवाने की मांग की।
संवाददाता शशि प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस घाटमपुर। पतारा में देर शाम ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला था। हादसे में घायल युवक को राहगीरों ने पुलिस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर हाइवे से जाम खुलवाया हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियो से कस्बे में अस्थाई ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी शिवपाल का 20वर्षीय बेटा अनुज बहार रहकर फिल्पकार्ड कंपनी में नौकरी करता था। रविवार देर शाम युवक गांव निवासी अपने साथी 16 वर्षीय हिमांशु के साथ बाइक से पतारा चौराहे से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहा ट्रक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी थी, जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने निजी वाहन ने पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ट्रक की जानकारी जुटाई जा रही हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-बीस मिनट जाम रहा कानपुर सागर हाइवे
कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पतारा कस्बे के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। कानपुर के हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगाकर पतारा कस्बे में अस्थाई ब्रेकर बनवाने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने परीजनो को कार्रवाई करने और ट्रक को पकड़ने का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया हैं। इस दौरान यहां पर लगभग बीस मिनट हाइवे जाम रहा।