प्रबंधकों की शिकायतों पर जेडी को ज्ञापन दिया निराकरण का आश्वासन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधक सभा के पदाधिकारियों द्वारा चुन्नीगंज स्थित कार्यालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया।एडेड स्कूलों के प्रबंधकों ने जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा अनुचित दबाव, उत्पीड़न और विभागीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने शिकायत निस्तारण में मनमानी, आरटीआई सूचनाओं में देरी, आईजीआरएस सिस्टम का दुरुपयोग और उच्चाधिकारियों के आदेश न मानने जैसे मुद्दों को रेखांकित किया।ज्ञापन में कहा गया कि प्रायोजित शिकायतों पर मनमाफिक जांच समितियां गठित कर प्रबंधन को परेशान कर रहे हैं। 30 मई 2016 और 21 जून 2024 के विभागीय परिपत्रों का उल्लंघन कर प्रबंधकों से विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई न हुई तो प्रबंधक धरना-प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। जेडी राजेश वर्मा से मुलाकात के दौरान सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन मिला। ज्ञापन देने वालों में प्रभाकर श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, विनीत अग्निहोत्री, ललित शुक्ला, ईशान बाजपेई आदि प्रबंधक मौजूद रहे