ड्राइवर को झपकी आने से पिकअप पलटा, 2 लोग फंसे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । यशोदा नगर एलिवेटेड फ्लाई ओवर पर ड्राइवर को झपकी आने से टमाटर लदा पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। लोडर मध्य प्रदेश से लखनऊ जा रहा था। हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि क्लीनर और मालिक लोडर में फंस कर तड़पते रहे।
एक्सीडेंट से यशोदा नगर से नौबस्ता हाईवे तक जाम लग गया। जानकारी पर किदवई नगर और जाजमऊ फायर स्टेशन से दो रेस्क्यू यूनिट मौके पर पहुंची और कटर से काट कर क्लीनर और लोडर मालिक को सकुशल बाहर निकाला। गोंडा के कृष्ण दयाल मिश्रा ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से टमाटर सप्लाई का काम करते हैं। सोमवार को वह शिवपुरी से टमाटर लाद कर लखनऊ के लिए गांव के ही ड्राइवर सोनू अली और शुभम शुक्ला के साथ निकले थे।सुबह 5 बजे वह यशोदा नगर एलिवेटेड हाईवे पर पहुंचे ही थे, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और लोडर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर सोनू मौके लोडर की खिड़की का शीशा तोड़ भाग निकला, जबकि कृष्ण दयाल और शुभम शुक्ला लोडर में फंस गए। सूचना पर नौबस्ता पुलिस एफएसएसओ कामता प्रसाद के साथ किदवई नगर फायर स्टेशन और जाजमऊ फायर स्टेशन की दो यूनिट मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू यूनिट ने लोडर को कटर से काट कर दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।