कैशलेस ट्रॉजक्शन संगोष्ठी का आयोजन
संवाददाता राजेश कश्यप के साथ हरिओम गुप्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सोमवार को कैशलेस ट्रॉजक्शन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथ कैनरा बैंक के मैनेजर मयूर यादव व सहयोगी स्टाफ अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के अंतर्गत जहॉ कैशलेस ट्रॉजक्शन करने के बहुत से लाभो की जानकारी दी गयी तो वही 55 यू0पी0 बटालियन के कैडेड्स को नगद न लेन-देन का अधिकाधिक प्रयोग करने का आवाहन किया तथा इसके सरल एवं सुरक्षित प्रयोगों को बताया। बताया गया कि कैशलेस ट्रॉजक्शन से घर बैठे ऑनलाइन लेनदेन करके समय की बचत की जा रही है साथ ही बैंक में आने-जाने का जोखिम एवं खर्च तथा लाइन में लगकर व्यर्थ होने वाले समय को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में परिचय एवं स्वागत एएनओ दिलीप कुमार तिवारी तथा आभार एनसीसी कैडेट अम्बुज सिंह परिहार द्वारा कराया गया।