माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा निाकली गई जागरूकता रैली।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन कालेज प्राचार्य डा0 संजय काला ने हरी झण्डी दिखा कर किया। माइक्रोबायोलाजी की इस रैली का मुख्य उद्देश्य मरीजो एवं सामान्य लोगो में एन्टीबायोटिक के विचारशून्य प्रयोग किए जाने से होने वाले दुष्प्रभावो एवं एन्टीमाइक्रोबाइल रेसिसटेंस को लेकर जागरूकता करना है।
जागरूकता रैली में माइक्रोबायोलाजी विभागध्यक्ष डा0 सुरैया खानम अंसारी एवं प्रो0 डा0 विकास मिश्रा द्वारा बताया गया कि एन्टीमाइक्रोबाइल रेसिसटेंस तेजी से फैल रहा है। एन्टीबायोटिक दवाएं मरीजो की जान बचाने में अहम भूमिका निभाती है,लेकिन लगातार एन्टीबायोटिक का वायरल डिसीज में अनावश्यक उपयोग एन्टीमाइक्रोबाइल रेसिसटेंस की समस्या को लगातार बढ़ा रहा है। इससे रोग फैलाने वाले सूक्ष्म जीवी विषाणु जैसे बैक्टीरिया, वाइरस ,फंगल एवं परजीवी एन्टीबायोटिक दवाईयों के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते है। उन्होंने बताया कि लगातार एन्टीबायोटिक का सेवन करने के कारण यह विषाणु खुद को इन दवाओं से अनुरूप ढाल लेते है औश्र धीरे-धीरे इन दवाओ के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते है तथा अंत में यह एन्टीबायोटिक दवाएं उन विषाणुओ पर बेअसर हो जाती है। इस दशा में मरीज का संक्रामण जल्दी ठ ीक नही होता है। इस तरह के मल्टी ड्रग रेसिसटेंस (एमडीआर) बैक्टीरिया को सुपर बग भी कहते है। इस समस्या का मुख्य कारण एन्टीबाोटिक दवाओं का जरूरत से ज्यादा सेवन करना है। हमारे पास जो भी एन्टीबायोटिक वर्तमान में मौजूद है वो लगभग सभी रेसिस्टेंट हो चुकी है जो कि अत्यन्त चिन्ता का विषय है तथा आने वाले भविष्य में हमारे लिए गम्भीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है। रैली जागरूकता का उद्देश्य है कि डाक्टरो की सलाह पर ही एन्टीबायोटिक कास प्रयोग करे नही तो मरीज को नुकसान पहुंच सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से उप प्राचार्या डा0 रिचा गिरी, हैलट अस्पताल के एसआईसी डा0 आर.के. सिंह, प्राक्टर एवं प्रोफेसर डा0 यशवंत राव, डा0 सुनीती पाण्डेय, डा0 लुबना खान, डा0 प्रेम शंकर, डा0 योगेन्द्र नारायण वर्मा, डा0 सीमा द्विवेदी, डा0 हिमांशु शर्मा समेत तमाम पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।