युवा मोर्चा के कार्यक्रम में दिनेश शर्मा ने राहुल पर किया तीखा वार।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा महानगर उत्तर युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा द्वारा आयोजित आज पहली युवा चौपाल को दोपहर 1 बजे प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने संबोधित किया।श्री शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ टकटकी लगाकर उनको तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनता देखने के लिए आतुर है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं, जो युवा देश का भविष्य को तय करने वाले व आने वाले लोकसभा चुनाव में 50% से भी ज्यादा का हिस्सेदार है उनको सभी नशेड़ी दिख रहे हैं वह खुद जहां से आए हैं वहां उनका जीवन यापन इसी तरह का रहा है इसीलिए उनको प्रदेश का सभी युवा ऐसा दिख रहा है, जो सरकारें अभी तक प्रभु श्री राम मंदिर एवं प्रभु श्री राम सेतु के खिलाफ कोर्ट में एफिडेविट देती नहीं की प्रभु श्री राम काल्पनिक है जो बताती रही की अयोध्या में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ ही नहीं ,वह आज प्रभु श्री राम का मंदिर बन जाने पर उनके दर्शन से बचती दिख रही है।उन्होंने कहा कि जो इस देश में जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं इसी नारे के साथ हम सभी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश में 400 पर तथा उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
उत्तर जिले के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि युवा चौपाल का प्रारंभ कल्याणपुर विधानसभा के नवाबगंज से हो रहा है यह सभी चौपाल सभी चारों विधानसभाओं में प्रत्येक मंडल पर 10 से 15 जगह आयोजित की जाएगी कानपुर के लाखों युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की रेट नीचे परिचय कराने एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे हैं गरीब कल्याण के लिए सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहे हैं उनको भी बताने का कार्य युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने मंडल पर करेगा ॥
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल विधायक नीलिमा कटियार महेश त्रिवेदी सुरेंद्र मैथानी एमएलसी अरुण पाठक मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई कौशलेंद्र सिंह परिहार पवन गुप्ता रोहित सिंह आशुतोष दीक्षित पुनीत त्रिवेदी रजत पारस सुयश पांडेआदि लोग मौजूद रहे ॥