भाजपा ने शिक्षा को पारदर्शी बनानें का कार्य किया है:सुब्रत पाठक
- सांसद नें र्वााकोत्सव के दौरान छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविय की कामना की
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। भाजपा सरकार नें विद्यार्थियों के हितों एवं शिक्षाक्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये हैं। शिक्षा को पारदर्शी बनानें के लिये नकल अध्यादेश लागू किया गया।जिससे पूरे देश में नकल विहीन परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं। युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारनें एवं शिक्षा के लिये प्रेरित करनें के लिये स्कॉलरशिप, स्मार्ट फोन देकर आधुनिक शिक्षा से जोडनें का कार्य किया है।यह बात रविवार की शाम नगर के तिर्वारोड सीएचसी रोड स्थित केसी एजूकेशन में आयोजित र्वााक उत्सव समारोह के दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कही। इससे पूर्व र्वााक उत्सव समारोह का शुभारंभ विशिट अतिथि रामकुमार पाठक, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता, जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया, ठा. हरिबख्स सिंह, राजीव सिंह नें दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत, लोक नाटक, भारतीय संस्कृति, देशभक्ति से ओत प्रोत गीत व कवितायें प्रस्तुत कर अतिथियों को मन मोह लिया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया,पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्वल भविय की कामना करते हुये कहा कि छात्र-छात्रायें अपनी शिक्षा के बल पर सफलता का नया आयाम स्थापित कर विद्यालय सहित परिजनों का नाम रोशन करें। इससे पूर्व विद्यालय के डायरेक्टर संजीव चौहान एवं प्रेसीडंन्ट राज गुप्ता नें अतिथियों को फूल मालाये पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान राजीव चौहान समेत अन्य अभिभावक व नागरिक मौजूद रहे।