सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
-एसपीएल आदर्श विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। नगर के विशुनगढ़ रोड स्थित एसपीएल आदर्श विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 328 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने देश- दुनिया, पर्यावरण, भूगोल, इतिहास, विज्ञान, संविधान, मानव शरीर आदि विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में जमकर माथा पच्ची की। विद्यालय के प्रबंधक रामपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक विकास होता है और देश दुनिया की जानकारी हासिल करने जरिया है बच्चों को उत्साह के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य दीपक यादव ने बताया कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से मानसिक विकास के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने की पहल है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालक की अंतर्निहित आत्मा के ज्ञान का विकास होता है। इसके माध्यम से बालक के सोचने की क्षमता को भी बढ़ाने का लक्ष्य है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए चाहे वैज्ञानिक, कृषि क्षेत्र, देश-विदेश, राज्यों से संबंधित हो सभी जानकारियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा ही प्रदान करना संभव है। शिक्षक अमित कुमार, यतेंद्र कुमार, मनीष पाल, ऋषभ श्रीवास्तव, आर्जन शर्मा, मो. सहीम, धीरेंद्र सिंह, अनीता देवी, शिवानी राजपूत, दिव्या शर्मा, नम्रता यादव, शिखा पाल, सोनाली दुबे, प्रिया दुबे, सलोनी राठौर, प्रियांशी दुबे सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।