होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. यूपी पुलिस ने सरकारी विभाग के कर्मचारी को भी दलाल समझ किया अंदर कन्नौज सदर कोतवाली में 14 लोगों को किया था बंद छानबीन के बाद 11 लोगों को किया गया आजाद,तीन लोग अभी भी बंद
  2.      
  3. कन्नौज के एआरटीओ कार्यालय में छापा के दौरान आम जनमानस पर गिरी गाज डीवीआर देखने पर पहली बार आए नजर आने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने कई घंटो बाद किया रिहा
  4.      
  5. कन्नौज -अपना लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से दलाल का नाम देकर आम जनता को पकड़कर कई घंटो तक लॉकअप में बिठाया
  6.      
  7. कन्नौज - दलालों पर शिकंजा कसने के लिये छापा। एआरटीओ दफ्तर के बाहर अफसरों का छापा। एडीएम- एएसपी की अगुवाई में टीम की छापेमारी। अचानक हुईं छापेमारी से दलालों में मचा हड़कंप। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़े 14 दलाल। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अफसरों ने संयुक्त रूप से मारा छापा।
  8.      
  9. कन्नौज - दुष्कर्म से आहत हो सुसाइड करने वाली किशोरी के घर जाएंगे सपा नेता। सपा प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जाएगा । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जाएगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल। किशोरी सुसाइड मामले पर सरकार को घेरेगी सपा।
  10.      
  11. कन्नौज-कन्नौज पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा,शातिर चोर बच्चों के साथ मिलकर कर रहे थे चोरी,तिर्वा के मंडी बाजार में की थी चोरी की वारदात,पुलिस ने शातिर चोरों समेत दो बच्चों को पकड़ा,चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा,कन्नौज के तिर्वा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
  12.      
  13. कन्नौज - कन्नौज में सपा नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ किया भेदभावपूर्ण बर्ताव, जिससे इलेक्ट्रॉनिक एवं यूट्यूब मीडिया में आक्रोश मीडिया के साथियों ने समाजवादी पार्टी का की खबरों का किया बहिष्कार।
  14.      
  15. छिबरामऊ नगर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी चलाकर मनाया गया जोर दार जश्न ।
  16.      
  17. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर हुआ जश्न ।
  18.      
  19. भाजपा नेताओं ने जमकर चलाई आतिशबाजी
  20.      
  21. पटाखे और मिठाई खिलाकर लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई
  22.      
  23. कन्नौज --पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर कन्नौज में जोरदार जश्न
  24.      
  25. कन्नौज - निर्माणाधीन मकान ओर चला प्रशासन का बुलडोजर। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप। निर्माण को जायज बता अफसरों से भिड़ी मकान बनवा रही महिलाएं। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते बुलडोजर ने ध्वस्त किया निर्माण। एसडीएम तिर्वा बोले रुकावट डालने वालों पर होगी कार्यवाही। इंदरगढ़ के खेमपुर्वा में हो रहा था अवैध निर्माण।
  26.      
  27. कन्नौज - ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार महिला की हुई मौत। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, पति घायल। पति के साथ किसी काम से बाजार जा रही थी मृतका। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी तिराहे के पास हुआ हादसा। मृतका भगतगढ़ गांव की 50 वर्षीय सोनी देवी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा परिजनों को दी हादसे की जानकारी।
  28.      
  29. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  30.      
  31. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  32.      
  33. कन्नौज - बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी। पीड़ित परिवार बच्चों की छुट्टियां मनाने गया था गांव। सुबह ताले टूटे देख पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव के आर्यन अवस्थी का घर बना चोरों का निशाना। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच की पड़ताल। चोरी करते चेहरा ढंके दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद।
  34.      
  35. कन्नौज - सेवा संकल्प दिवस के रूप में मना व्यापारी नेता संदीप बंसल का जन्मदिन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है बंसल। जिले के व्यापारी नेताओं ने गरीब मरीजों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन। जिला अस्पताल में फल सहित दवाइयां व ब्रेड मक्खन किया वितरित। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में हुआ वितरण। जिलाध्यक्ष बोले व्यापारी हितों के लिये हमेशा आगे रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष।
  36.      
  37. कन्नौज - सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार। फर्जी नाम और फोटो लगाकर भड़काऊ पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर वायरल। वैश्य समाज के सर धड़ से अलग करने की दी थी धमकी। भाजपा ने वायरल पोस्ट को लेकर किया था कोतवाली का घेराव। पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया कंपनी की मदद से की माहौल बिगाड़ने वाले कि शिनाख्त। आज उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। गुरसहायगंज के दारा सराय का है आरोपी अयान।
  38.      
  39. बड़ी घटना के इंतजार में छिबरामऊ पुलिस,पीड़ितों का आरोप,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव का मामला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  अपना प्रदेश  »  गोहत्यारी पार्टियों को वोट देकर गोहत्या का पाप न लें हिन्दू : शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
 
गोहत्यारी पार्टियों को वोट देकर गोहत्या का पाप न लें हिन्दू : शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
Updated: 2/29/2024 12:16:00 AM By Reporter- praduman panday

गोहत्यारी पार्टियों को वोट देकर गोहत्या का पाप न लें हिन्दू : शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस श्रीविद्यामठ केदारघाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)सनातन धर्म में गोहत्या महापाप है । गोहत्या करने वाले को समर्थन देने वाले को भी यह पाप लगता है। इसलिये सत्ता में आकर गोहत्या करने वाले राजनीतिक दलों को मत देकर उन्हें सत्ता में लाने वाले मतदाताओं को भी गोहत्या का पाप लग रहा है। हिन्दुओं को इससे बचने और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की आवश्यकता है।उक्त बातें परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती '१००८' ने आज काशी के केदारघाट स्थित ज्योतिर्मठ शङ्कराचार्य सचिवालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही।परमाराध्य ने आगे कहा कि हमारे शास्त्र हमें बताते हैं कि गौमाता सर्वदेवमयी है। इनकी पूजा करने से ३३ करोड देवी-देवताओं की पूजा एक साथ हो जाती है। इनका स्थान सर्वोपरि है।तभी तो सनातन धर्म में देवता और गुरु के लिए नहीं, अपितु गौमाता के लिए पहली रोटी (गौ-ग्रास) निकालने का नियम है। हमारे देश का यह भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि चक्रवर्ती सम्राट् दिलीप और भगवान् राम कृष्ण आदि ने भी गौसेवा की है। परन्तु बहुसंख्यक गौ-पूजक सनातनियों के इस देश में आज गौमाता की हत्या हो रही है जो हम सबके लिए कलंक है। इसी कलंक को भारत की भूमि से मिटाने के लिए पूर्व में भी अनेक सन्तों ने धर्मसम्राट् स्वामी श्री करपात्री जी महाराज एवं शङ्कराचार्यों के नेतृत्व में गौरक्षा आन्दोलन किया था। तब से अब तक अनेक सरकारें आईं पर किसी ने भी गौहत्या बन्दी की उद्घोषणा नहीं की बल्कि मुग़लों, आक्रमणकारियों और अंग्रेजों द्वारा की जा रही गो हत्या को बढ़ावा देती रहीं। अब जब देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और रामजी के आने की बात कही जा रही है तब भी अमृत (दूध) देने वाली गोमाता की हत्या होती रहे तो यह सरासर अन्याय है और आम हिन्दू मतदाताओं को पाप में डालने वाला काम है जिसे किसी भी दशा में रोका जाना चाहिए।
इसीलिए हम सब हिन्दू सनातनी चाहते हैं कि भारत में गोहत्या को दण्डनीय अपराध माना जाए और गोमाता को पशुसूची से निकालकर राष्ट्रमाता का सम्मान दिया जाए। 
जिस प्रकार देश में राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रीय पक्षी आदि को संविधान में सम्मान प्राप्त है वैसे ही गौमाता को भी राष्ट्र माता का सम्मान प्राप्त हो क्योंकि हमारे शास्त्रों में *पशवो न गावः* कहकर उन्हें पशु मानने का निषेध किया है और उनके लिये विश्वमाता कहकर सम्मानित किया है।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जब हम गौ कहते हैं तो इसका तात्पर्य शुद्ध देशी नस्ल की असंकरीकृत गो से है जिसकी सास्ना और ककुद होती है। जर्सी और अन्य संकरीकृत को हम सनातनी गो नहीं मानते। शुद्ध देसी गो को हमने *रामा गो* नाम दिया है और इनको ही राष्ट्रमाता घोषित करने की माँग कर रहे हैं।
*करे जो गो माता पर चोट कैसे दें हम उसको वोट?
हमारा धर्म हमें यह भी सिखाता है कि यदि हम गलत करने वाले का समर्थन करते हैं तो हमें भी उस गलत कार्य को करने का पाप भोगना पडता है। यदि कोई सरकार गौहत्या कर रही हो और हम उसे वोट देकर अपना समर्थन देते हैं तो उसके द्वारा किए जा रहे गोहत्या का पाप भी हमें लगेगा। इसीलिए हम गोभक्त सनातनी हिन्दुओं से यह कहना चाहते हैं कि आप गोहत्यारी पार्टियों को अपना अमूल्य वोट देकर गोहत्या के महापाप के भागी न बनें। आगामी चुनाव में कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी यह अभी से नहीं कहा जा सकता। इसलिए आप सब यह स्पष्ट निर्णय कर लें कि जिस भी पार्टी की सरकार बने उसे शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहला कार्य गोहत्या बन्द कराकर गौ को राष्ट्र माता घोषित करने का करना होगा। आपके द्वार पर जो भी वोट लेने आए उनसे आप यह कह सकते हैं कि गो हत्या न करने का शपथ-पत्र लिखित रूप से देने पर ही वोट दिया जाएगा ताकि आपको स्वयं गोहत्या का पाप न लगे।
*हम स्वयं करेंगे गौरक्षा संकल्प पदयात्रा और दिलायेंगे संकल्प
गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए हम स्वयं आगामी 14 फरवरी 2024 को  वृन्दावन से दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा गोवर्धन परिक्रमा से आरम्भ होगी और वर्ष 1966 में जहाँ गोभक्तों पर गोली चली थी संसद भवन दिल्ली के उस स्थान पर जाकर रामा गो की रक्षा करने के संकल्प के साथ पूर्ण होगी। मार्ग में सभी राजनीतिक दलों को अवसर होगा कि वे यात्रा में सम्मिलित होकर गोरक्षा का संकल्प लें और उद्घोषणा करें। 
*एनडीए और इण्डिया की तर्ज़ पर गो-गठबन्धन
जो पार्टियाॅ भारत की भूमि से गो हत्या बन्द करने का शपथ-पत्र देंगी वे पार्टियाॅ इस यात्रा में सम्मिलित होकर अपना शपथ-पत्र दे सकती हैं। जो भी राजनीतिक दल इस प्रकार का शपथ-पत्र देकर भारत से गोहत्या बन्द कराने की स्पष्ट घोषणा करेगा हम उस दल को गो-गठबन्धन का अंग मानकर मतदान करने के लिए सनातनी हिन्दू समाज से अपील करेंगे क्योंकि ऐसे दल को वोट देने से कम से कम गोहत्या का पाप तो हम और आप सब हिन्दुओ को न लगेगा। 
*दस-दस-दस ।
*गोहत्या अब बस* *नारे के साथ 10 मार्च को भारतबन्द अब बहुत समय बीत चुका है। भारत से गोहत्या बन्द करने के लिए आप सबको आगे आना है। इसके लिए आगामी 10 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए अपने-अपने घर, कार्यालय अथवा प्रतिष्ठान के बाहर निकलकर गोमाता के प्रति अपने हृदय की भावना को व्यक्त करेंगे । पूरे देश में यह बन्दी रखकर गोरक्षा का सन्देश देना है।
*2100 गोदूत करेंगे पञ्जीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से सम्पर्क हमारे 2100 समर्पित गोदूत पञ्जीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से सीधे सम्पर्क कर उन्हें गो-गठबन्धन में आने का अनुरोध करेंगे।सजंय पाण्डेय मीडिया प्रभारी। परमाराध्य परमधर्माधीश बज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
बुद्विमान् वही जो इहलोक में रहते अपना परलोक भी सुधार ले:अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा श्री केदारनाथ धाम पहुंचे की विशेष पूजा अर्चना
जनपदों में जाति प्रमाण पत्र जारी एवं विकास बोर्ड के गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा
सुख चाहते हो तो सत्वगुण का संवर्द्धन करो:शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
शंकराचार्य जी के काशी पधारने पर भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :