संचारी व दस्तक अभियान में खोजे जाएंगें मरीज
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का प्रथम चरण जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाना है जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न गतिविधियों जैसे झांडियों की कटाई,नाले-नालियों की सफाई,कीटनाशक दवाओं का छिडकाव,तथ जन-जागरूकता आदि का कार्य करेंगें।उन्होंने कहा कि समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुये शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन में दिये गये निर्देशों के अनुसार अपने कार्य व दायित्वों का पालन करें।दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों,क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित आदि बच्चों की जानकारी एकत्रित करेगी। किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग होने पर अविलम्ब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०/ प्रा०स्वा० केन्द्र एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में स्थापित कन्ट्रोल रूम के मो0नं0-8394886478/9415481359 पर सूचित करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,समेत समस्त चिकित्सक मौजूद रहे।