डीएम ने नालियों की सफाई कराने हेतु नगर निगम को तथा एण्टीलार्वल स्प्रे मलेरिया विभाग को किया निर्देशित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आज से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान (प्रथम चरण वर्ष 2024) कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर नगर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि डा० संजू अग्रवाल, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर, डा० आलोक रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर, डा० आई०डी०एन० चतुर्वेदी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डा० स्वदेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आर०पी० मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वी०बी०डी०, ए०के० सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ डब्लू०एच०ओ० एवं पाथ सी०एच०आर०आई०, एफएचआई, सीफार आदि के प्रभारी / प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यकम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उत्तरदायी विभागों को कार्यकम को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये औपचारिकता न निभाते हुये वास्तविक रूप से कार्यक्रम संचालित करने हेतु निर्देशित किया तथा दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगवबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य फन्टलाइन वर्कर को घर घर भ्रमण कर निर्धारित कार्य करते हुये सूची तैयार करने की कार्यवाही सजगता से करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्र में पर्यवक्षकों को सघन पर्यवेक्षण कर कार्यकम का सफल संचालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नालियो की सफाई कराने हेतु नगर निगम को तथा एण्टीलार्वल स्प्रे मलेरिया विभाग को निर्देशित किया गया तथा अन्य समस्त उत्तरदायी विभागों को इस संचारी रोग नियंत्रण माह में की जा रही गतिविधियों को अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे आगामी बरसात / संक्रमण माह जुलाई से नवम्बर तक संक्रामक रोगों के प्रसार का संभावना को न्यूनतम किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के चिन्हित हॉट स्पाट क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार के पूर्व साफ-सफाई, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव आदि समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित विभागों को करा लेने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे संक्रामक रोगों के प्रसार को रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी तथा विशिष्ट अतिथि डा० संजू अग्रवाल, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 25 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर मान्यवर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी कानपुर नगर परिसर से किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सहयोगी संस्था पाथ सी०एच०आर०आई० कोआर्डिनेटर सीताराम चौधरी द्वारा फन्टलाईन वर्कर आशाओं का कैपेसिटी विल्डिंग एवं नोडल अध्यापकों, ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों का संवेदीकरण कराया गया है।