मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की मण्डलीय प्रगति की समीक्षा, बैंकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण में तेजी लाने के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।,प्रदेश सरकार की अतिसंवेदनशील एवं रोजगारपरक योजना तथा मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों में सम्मिलित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत कानपुर मण्डल के जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद एवं कन्नौज की अर्जित अद्यतन प्रगति की समीक्षा मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा बैंकों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट के आधार पर यह तथ्य संज्ञान में आया कि प्रेषित आवेदनों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। इस संबंध में बैठक में उपस्थित समस्त बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से अधीनस्थ शाखा प्रबंधकों को योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की गम्भीरता से स्क्रूटनी करने के निर्देश निर्गत करें तथा बिना किसी ठोस कारण के मात्र पेंडेंसी शून्य करने के उद्देश्य से आवेदन निरस्त न किए जाएं। इस प्रकार की कार्यवाही से योजना के मूल उद्देश्य की पूर्ति प्रभावित हो रही है।इसके अतिरिक्त योजनान्तर्गत समस्त बैंकों के स्तर पर स्वीकृति हेतु लंबित कुल 3313 प्रकरणों को सूचीबद्ध करते हुए उन पर युद्धस्तर पर कार्यवाही कर ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को गतिशील करने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही पूर्व से स्वीकृत प्रकरणों के सापेक्ष विभिन्न बैंक शाखाओं के स्तर पर लंबित 679 प्रकरणों, जिनमें ऋण वितरण की कार्यवाही अनावश्यक रूप से विलंबित है, का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए। समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से सभी बैंक शाखाओं को योजना की महत्ता से अवगत कराते हुए शिथिल बैंक शाखाओं पर विशेष ध्यान दें तथा सभी पात्र आवेदन पत्रों पर संवेदनशीलता के साथ ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही में तेजी लाएं।
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन की इस अतिसंवेदनशील रोजगारपरक योजना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सभी बैंकों को निर्देश प्रदान किए गए कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व एमएसएमई क्षेत्र में ऋण प्रवाह बढ़ाने के उद्देश्य से बृहद मेगा लोन शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिकाधिक ऋण वितरण किया जा सके। आवश्यकता होने पर अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर संबंधित बैंक शाखाओं द्वारा अभ्यर्थियों की हैंडहोल्डिंग भी सुनिश्चित की जाए।अध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सुगम संचालन हेतु मोबाइल एप भी लॉन्च की जा चुकी है, जिसके माध्यम से योजना से आच्छादित समस्त लाभार्थियों का डेटा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। योजना के माध्यम से विगत एक वर्ष में लगभग 03 लाख व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ चुके हैं।
बैठक में यह भी अपेक्षा व्यक्त की गई कि यदि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण में कोई औपचारिक बाधाएं अथवा समस्याएं आ रही हों, तो विभाग को अवगत कराया जाए, ताकि उन पर समयबद्ध एवं समुचित निर्णय लिया जा सके। अंत में उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों को योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु युद्धस्तर पर रणनीति बनाकर कार्यवाही करने के निर्देशों के साथ बैठक सधन्यवाद समाप्त घोषित की गई।बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग, कानपुर मण्डल, कानपुर सुनील कुमार द्वारा किया गया। बैठक में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद एवं कन्नौज के उपायुक्त उद्योग, समस्त अग्रणी बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।