वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 30 लोगों ने कराया पंजीयन,15 जोड़ों ने जताई सहमति |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महर्षि कश्यप निषाद जनकल्याण समिति द्वारा प्रखर नगर कान्हा गौशाला पास सर्वजातीय विवाह परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक समागम आयोजित किया गया जिसमें कानपुर नगर जनपद एवं आसपास के कई जिलों से वर एवं कन्या पक्ष के लोग उपस्थित हुए तथा अपने योग वर एवं वधू का चयन किया गया, लगभग चार सौ लोगों ने शामिल होकर कर 150 लोगों ने पंजीयन कराया, तथा 18 जोड़ो ने आपस में सहमति बनाते हुये सामूहिक विवाह में शामिल होने की सहमति दी यह वैवाहिक पंजीयन आगामी समय तक चलता रहेगा उचित समय आने पर अवगत करा दिया जाएगा समिति की तरफ से कार्यक्रम में आये लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गयी अन्त में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम कश्यप, प्रदेश महामंत्री रामबाबू निषाद ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में समिति के संजय कश्यप ,सत्य प्रकाश कश्यप, अलंकार कश्यप, प्रमोद गौड़िया, अमित कश्यप शंकर कश्यप,ने रिषभ कश्यप ,विराट कश्यप राम स्वरूप, विवेक प्रसाद , मुकेश कश्यप बबलू कश्यप, सागर कश्यप आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया |
|