लोकसभा निर्वाचन के कृष्टिगत सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर: डीएम
-डीएम के निर्देशन में प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत मीडिया/सोशल मीडिया के नियुक्त सदस्यों का प्रशिक्षण/बैठक डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया, ‘इलेक्ट्रॉनिक मीडिया‘ श्रेणी में आता है। इस प्रकार सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक विज्ञापन पूर्व-प्रमाणन के दायरे में आते हैं। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवारों को फॉर्म 26 में अपने प्रामाणिक सोशल मीडिया अकाउंट का विवरण देना आवश्यक है। उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च, खातों को बनाए रखने की लागत, सामग्री विकसित करने और खातों का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों के वेतन सहित सोशल मीडिया प्रचार के खर्च को शामिल करना आवश्यक है। उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को इंटरनेट आधारित मीडियाध्सोशल मीडिया वेबसाइटों पर राजनीतिक विज्ञापनों को जारी करने से पहले पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। उन्होने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान एवं संबंधित निर्देश उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई सामग्री पर लागू होंगे। ई-पेपर में प्रकाशित सभी राजनीतिक विज्ञापनों को भी पूर्व- प्रमाणन की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण दौरान व्हाट्सएप, एक्स पोर्टल/ट्वीटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि प्लेटफार्म पर भड़काऊ भाषा एवं अराजकता फैलाने तथा फेंक न्यूज की निगरानी करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि जितने भी मीडिया प्लेटफॉर्म सभी को फॉलो किया जाये। उन्होंने सोशल मीडिया एवं ई-विज्ञापन की निगरानी हेतु बेहतर मंत्र दिया।एडीएम आशीष कुमार, एसडीएम नवनीता राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।