दो वांछित अभियुक्त चोरी के 23,950/- रूपये सहित गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस औरैया पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिजित आर शंकर के दिशा निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया के कुशल नेतृत्व व श्रीमान क्षेत्राधिकारी विधूना के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे है वांछित/वारण्टी अभियान के तहत दिनांक 11.03.2025 को वादी मुकदमा श्री पवन कुमार उर्फ अजय गुप्ता पुत्र राजेन्द्र बाबू गुप्ता निवासी ऐरवाकुइली थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया द्वारा मु0अ0सं0 32/2025 धारा 305(a) बीएनएस बनाम 1.शिवम 2. गोपाल चक्रवर्ती के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया व अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र वीरेन्द्र उपरोक्त को वादी मुकदमा पवन कुमार उर्फ अजय गुप्ता उपरोक्त व उसके परिजनों द्वारा थाना हाजा लाकर दाखिल किया गया अभियुक्त शिवम कुमार उपरोक्त की निशादेही पर उ0नि0 श्री शूरवीर व उ0नि0 संदीप सिंह जादौन व हमराहीयान के कुदरकोट से बिधूना की तरफ रोड के किनारे झाडियों से कल्ली पन्नी में 20,000/- रूपये नकद बरामद किये गए साथ ही दौराने विवेचना थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा ऐरवाकरटा- कुदरकोट मार्ग के पास से अभियुक्त गोपाल चक्रवर्ती पुत्र अशोक कुमार निवासी ऐरवाकुइली थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को चोरी किये गये 3950/- रूपये सहित गिरफ्तार किया गया । पुछताछ व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 32/2025 मे धारा 317(2) की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-शिवम पुत्र वीरेन्द्र निवासी ऐरवा टिकटा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया गोपाल चक्रवर्ती पुत्र अशोक कुमार निवासी ऐरवाकुइली थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 32/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
गिरफ्तार करने वाली टीमः-उ0नि0 श्री शूरवीर सिंह,उ0नि0 सन्दीप सिंह जादौन,का0 136 अमरचन्द,हो0गा0 808 धनपाल