तीन अभियुक्त गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस थाना अजीतमल पुलिस टीमों द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11/12.03.2025 को थाना अजीतमल पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से कुल 62 क्वार्टर नाजायज देशी शराब अभियुक्तगण 1. रविन्द्र बाबू 2. अरविन्द 3. नाजिर अली के कब्जे से क्रमशः 25+18+19 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना अजीतमल पर क्रमशः मु0अ0सं0 125/2025, मु0अ0सं0 126/2025 व मु0अ0सं0 127/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-रविन्द्र बाबू पुत्र उजियारे लाल नि0 एल्चीनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया (25 क्वार्टर) अरविन्द पुत्र झम्मन नि0 विजयपुर थाना फफूंद जनपद औरैया (18 क्वार्टर)नाजिर अली पुत्र सुघर अली नि0 दरबटपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया (19 क्वार्टर)
बरामदगी विवरण-उपरोक्त अभियुक्तगण से कुल 62 क्वार्टर नाजायज देशी शराब बरामद।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-उ0नि0 श्री विकाश त्रिपाठी मय हमराह ,उ0नि0 श्री संजीव कुमार मय हमराह ,उ0नि0 श्री जमाल खान मय हमराह