प्रशिक्षण में वीटीआर एप्प के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाये
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का अंतिम प्रशिक्षण एंव मूल्यांकन के दौरान कहा कि पोलिंग बूथ पर 2-2 घण्टे के अंतराल पर वोटिंग प्रतिशत की सूचना वीटीआर एप्प पर देनी होगी। इस संबंध में प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से जानकारी दी जाए। कहा कि इस बार बूथ पर यह प्रयास किये जाये कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत हो। निर्वाचन प्रक्रिया के कार्य में हमको निष्पक्ष दिखना है और निष्पक्ष कार्य भी करना है। उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण जितना छोटे ग्रुप में होगा उतना ही अच्छा होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षाणार्थी ध्यानपूर्वक अध्ययन करे। निर्वाचन में किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी। कहा कि ईवीएम को जिस वाहन से लेकर जायेगें, उसी वाहन से लेकर आयेगें। इस बार ईवीएम में पीला स्टीकर लगा होगा। मॉक पोल की ट्रेनिंग में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही टेण्डर वोट एवं चौलेंज वोट के संबंध में बताया जाए। प्रशिक्षण के पहले एवं बाद में उपस्थिति ली जाए।कहा कि निर्वाचन ड्युटी में लगे कर्मचारी इस बार ईडीसी के माध्यम से मतदान कर सकेगे। इस हेतु कर्मचारी को फार्म 12ए भरना होगा और उन्हें ईडीसी जारी कर दिया जायेगा। प्रशिक्षण में सीडीओ, डीडीओ सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।