बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव दोहरे पार्टी से निष्कासित
-बसपा जिलाध्यक्ष बबलू गौतम ने दी जानकारी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण बसपा के तीन प्रमुख नेताओं पर कार्रवाई की गयी है। बसपा मुखिया की संस्तुति पर बसपा जिलाध्यक्ष बबलू गौतम ने पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव दोहरे सहित अवनेश जाटव, सुशील गौतम को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने एवं विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया है।जिलाध्यक्ष बबलू गौतम ने बताया कि उक्त नेताओं को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है,लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिसकी बजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।