आईपीएस बनकर देश सेवा की हसरत - आयुष गुप्ता |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता विद्यालय में मेधावियों के साथ अध्यापक और अध्यापिकाओं के अलावा परिजनों ने भी मनाया जश्न प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती,यह बात नगर में संचालित विद्यालय के मेघावियों ने साबित कर दी सफलता के श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार को देने की बात आयुष गुप्ता ने कही आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज नारायण पांडे ने भी पहली बार विद्यालय द्वारा इतिहास बनाने की बात कही हैं। विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
|