जन सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वयंसेवकों को किया डीएम ने सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हर वर्ष की तरह रेड क्रॉस दिवस पर होने वाला कार्यक्रम जो कि 8 मई को मनाया जाता था चुनाव के कारण आज 15 मई को सुबह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मनाया गया जिलाधिकारी जो कि रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं इन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय विशिष्ट अतीत के रूप में कार्यक्रम में पधारे डॉक्टर अंगद सिंह ने रेड क्रॉस कानपुर किया परिचय कराया और बताया की गवर्नर के निवेदन पर रेड क्रॉस कानपुर समिति ने 25 टीवी के मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार और खानपान की व्यवस्था की है सचिव आर के सफर में बताया रेड क्रॉस सोसाइटी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है लोगों को प्रेरित करके रक्तदान के शिविर निरंतर लगाती रहती है और थैलेसीमिया, एक्सीडेंट के मरीज, गर्भवती महिलाओं को जिनके पास रक्तदाता की व्यवस्था नहीं होती है द्वारा विभिन्न रक्तदान कैंपों के द्वारा जो रक्त इकट्ठा होता है उनका रक्त दिलाने में मदद करती है रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विभाग को एक एंबुलेंस, मोर्चरी में डेड बॉडी को रखने के लिए डीप फ्रीजर भी लगवाया है जॉकी डेड बॉडी को खराब होने से बचाता है को रखने के लिए, डॉ पूजा अवस्थी ने बताया सोसाइटी प्राथमिक चिकित्सा के बारे में स्कूलों में निरंतर जानकारी देती रहती है ममता तिवारी और लखन शुक्ला द्वारा पुलिस के जवानों और ट्रैफिक पुलिस के लोगों को भी प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया है मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने लोगों की तकलीफों में किस प्रकार रेड क्रॉस दुनिया भर में आगे आकर लोगों की मदद करती है इसके बारे में विस्तार से बताया ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया इसमें मानवता के हित में कार्य करने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी 18 लोगों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर रेड क्रॉस कार्यकारिणी पदाधिकारी डॉ. उमेश पालीवाल, डॉ. पूजा अवस्थी, आरके सफ़र, डॉ. अंगद सिंह ,लखन शुक्ला, राम प्रकाश मिश्रा, एएन द्रिवेदी ,राम मिलन, आदि उपस्थित रहे |
|