गंगा टास्क फोर्स ने अनोखे अंदाज में मनाया दिवाली पर्व |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने अपने आवास प्रांगण में दिवाली पर्व पौधा भेंट कर खुशियां बांटी | इस दौरान सूबे दार समरजीत सिंह ने बताया कि विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। आगे बताया कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें। सकारात्मक सोच रखना ही आपकी मानसिक स्वच्छता के लिए फायदेमंद है | स्वच्छ वातावरण के लिए पटाखों से दूरी बनाएं और हंसीं खुशी त्योहार मनाएं | इस मौके पर सूबेदार समर जीत सिंह, टेक बहादुर, कस्तूरी लाल, राजेश कश्यप,अंकुर गुप्ता आदि रहे |
|