निबंधन कार्यालय शिफ्ट करने की मिली अनुमति
U- 13 मई से एसीएम बिल्डिंग व मीटिंग हॉल में होंगी रजिस्ट्रियां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सिविल लाइंस में वर्षों पुराने निबंधन कार्यालय की बिल्डिंग का 69 लाख रुपये से कायाकल्प होगा। निर्माण के दौरान लोगों को समस्या न हो, इसलिए निबंधन कार्यालय एसीएम बिल्डिंग और पुराने मीटिंग हाल चकबंदी कार्यालय परिसर के कमरों में 13 मई से संचालित होगा।निर्माण कार्य पूरा न होने तक यहीं पर जमीन, दुकान, मकान, फ्लैट की रजिस्ट्रियां होंगी। पुराने कार्यालय की बिल्डिंग में दो तल के नए हॉल का निर्माण होगा। कार्यालय शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अनुमति दे दी है।