अनविलिविंग सिक्रेट टू ग्लोनिंग स्किन एंड हेयर पर एक पब्लिक फोरम का हुआ आयोजन।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी (केएमएस), कानपुर आब्स एंड गायनी सोसाइटी तथा पब्लिक अवेयरनेस कमेटी कानपुर के तत्वाधान में केएमएस की अध्यक्षा डा. किरण पाण्डेय एवं डा. कल्पना दीक्षित अध्यक्षा (कॉग्स) के निेर्दशन में होटल “अरे वाह” आर्यनगर में अनविलिविंग सिक्रेट टू ग्लोनिंग स्किन एंड हेयर पर एक पब्लिक फोरम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आम जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाए जैसे स्कूलां और कॉलेजो की प्राधानाचार्यो , शिक्षिकाओ , रोटरी क्लब तथा अन्य संस्थाओ की मुख्य महिला सदस्यो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मेनोपॉज में महिलाओ के शरीर में हार्मोनल बदलाव तेजी से होते है, जिसके कारण महिलाओ में वजन बढ़ने और आंखों के कमजोर होन की समस्या के साथ स्किन भी मुरझाई नजर आने लगती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेनोपॉज के दौरान महिलाओ की स्किन एवं बालो में होने वाले बदलाव और इससे बचाव के बारे में डाक्टरो के साथ-साथ आम जन को भी जागरूक किया गया। केएमएस की अध्यक्षा डा. किरण पाण्डेय ने बताया कि महिलाओ में मेनोपॉज के समय स्किन का रूखापन, चेहरे पर बाल आना और मुंहासे भी हो सकते है। उचित इलाज से प्रौढ़ अवस्था में इनसे बचाव संभव है। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियो को सोसाइटी द्वारा आयोजि महिला स्वास्थ्य संबंधी जैसे एनिमिया, कैंसर, ऑस्टोपोरोसिसपर हेल्थ कैंपो के बारे में जानकारी दी। वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. श्वेतांक शर्मा ने बताया कि मेनोपॉज में बीसं, सेब, संतरा ,अंगूरजैसे फलो का सेवन करना चाहिए जिससे कोलेजन बढ़ाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथ डा. मीरा अअग्निहोत्री, डा. रेशमा निगम सचिव कॉग्स, डा. गरिमा गुप्ता सचिव केएमएस, डा. किरण सिन्हा, डा. संगीतासारस्वत, डा. रेनू टण्डन, डा दिव्या त्रिपाठी, डा. पाविका लाल, डा. कौस्तृभ श्रीवास्तव सहित 70 से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया।