होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  2.      
  3. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  4.      
  5. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  6.      
  7. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  8.      
  9. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  10.      
  11. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  12.      
  13. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  14.      
  15. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  16.      
  17. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  18.      
  19. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  20.      
  21. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  22.      
  23. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  24.      
  25. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  26.      
  27. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  28.      
  29. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  30.      
  31. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  32.      
  33. डीएम-एसपी ने आमजन व व्यापारियों से की बातचीत ,सभी से शांति पूर्ण पर्व मानाने की अपील की,सदर कोतवाली अंतर्गत किया गया रूट मार्च
  34.      
  35. शहर गलियों के साथ प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च,एसपी ने थाना,चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मुख्य बाजार में की वार्ता
  36.      
  37. डीएम ने अतिरिक्त फ़ोर्स ने साथ किया फ्लैग मार्च
  38.      
  39. सड़क पर उतरे जिलाधिकारी और एसपी
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कल से, देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक,वक्ता के रूप में लेंगे भाग
 
तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कल से, देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक,वक्ता के रूप में लेंगे भाग
Updated: 5/15/2024 11:33:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कल से, देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक,वक्ता के रूप में लेंगे भाग |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा ने आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के 41वें रिफ्रेशर कोर्स 2024 के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन आईएमए कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया। इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ विकास शुक्ला सहायक निदेशक आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी , सचिव डॉ कुनाल सहाय, डॉ दीपक श्रीवास्तव सहायक वित्त सचिव, डॉ मनीष निगम वैज्ञानिक सचिव, डॉ प्रीती शुक्ला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एवं डॉ शालिनी मोहन प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि 17 मई से 19 मई, 2024 तक आई.एम.ए. सी.जी.पी. (कॉलेज ऑफ जनरल प्रेक्टीशनर्स) कानपुर सब फैकल्टी का 41वां वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज कानपुर के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। कानपुर आईएमए के इतिहास में पहली बार इस बार का रिफ्रेशर कोर्स 3 दिन का होगा। इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेगें तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों, उनके निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान देंगें।
आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० डायरेक्टर डॉ विकास शुक्ला ने बताया कि इस बार 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की थीम “ है। इस बार इस आईएमए सीजीपी प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए है जो चिकित्सकों को आगे बहुत ही सहायक सिद्ध होगे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 22 वैज्ञानिक सत्र होगे। आई०एम०ए० सी०जी०पी० का उद्घाटन 17 मई, 2024 को सांय  मेडिकल कालेज के सभागार में मुख्य अतिथि प्रो डॉ वी के ओझा एच ओ डी डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी, केजीएमयू लखनऊ , एवं विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ सत्यजीत बोरा, नेशनल डीन आईएमए सीजीपी एवं डॉ मोहित गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली होगे। इस कार्यक्रम के पैट्रन डॉ० संजय काला प्रधानाचार्य, जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर है। इस बार की आयोजक टीम ने दो कार्यशाला एवं कई पैनल डिस्कशनस का भी आयोजन किया गया है। जो रोजमर्रा में मरीजों के इलाज में उपयोगी होगी। आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डा० कुनाल सहाय ने बताया कि इस बार के रिफ्रेशर कोर्स  में अभी तक इस रिफ्रेशर कोर्स के हेतु 692 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस बार तथा छात्रों एवम् चिकित्सकों के लिए इस बार की आयोजक टीम ने कार्यशालाओं एवं पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया है।रिफ्रेशर कोर्स का समापन समारोह  19 मई, 2024 को जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के सभागार में सायं सम्पन्न होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० एम एम पालीवाल, अध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट एव विशिष्ट अतिथि डॉ वी बी जिंदल प्रांतीय सचिव आईएमए यूपी स्टेट, डॉ शिवाकांत मिश्रा फैकल्टी डॉयरेक्टर आईएमए सीजीपी यूपी स्टेट, डॉ उत्सव सिंह फैकल्टी सेक्रेटरी आईएमए सीजीपी यूपी स्टेट एवं होंगे तथा रविवार को रात एक रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम का अयोजन किया गया  हैं। इसमें आईएमए के सदस्य एवं पारिवारिक सदस्य अपनी प्रस्तुति देगे। इस अवसर पर आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० ट्रेजरर डा० दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार के रिफ्रेशर कोर्स में आई०एम०ए० के सभी वरिष्ठतम पदाधिकारी दूर-दूर से शामिल होंगे और इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ायेंगे। 3 दिनों तक चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स में जनरल प्रेक्टिसनर्स के लिए बहुत ही उपयोगी विषय रखे गये हैं। इन विषयों के व्याख्यानों से जर्नल प्रेक्टिशनर्स अपनी रोज की प्रेक्टिस में नयी चीजे जोड़ सकते हैं।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण परखी व्यवस्थाएं
डिप्टी सीएम सेे कन्नौज में स्वास्थ्य सेवायें बढानें की मांग की
कानपुर आप्थोमालॉजी कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया रोग से लड़ाई में जुटें निजी चिकित्सक
हल्का बुखार आने पर तत्काल कारण डेंगू की जांचः डा.शैलेन्द्र
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :