‘मेरा मन कुछ ऐसा सोचे मन को छूता गीत लिंखू
-महिला विकास केन्द्र के स्वर्ण जयंती वर्ष में चल रहे आयोजनों में महिला कवि सम्मेलन आठवीं शताब्दी के बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर सिखाना में सम्पन्न
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।महिला विकास केन्द्र के स्वर्ण जयंती वर्ष में चल रहे आयोजनों में महिला कवि सम्मेलन आठवीं शताब्दी के बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर सिखाना में सम्पन्न हुआ।संस्था की अध्यक्षा मधू शुक्ला की अध्यक्षता व एसडी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीना कन्नौजिया के मुख्य आतिथ्य में दो घंटे से ऊपर चले कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने तालियों कि गड़गड़ाहट में मंत्र-मुग्ध होकर काव्य पाठ का आनंद लिया।कानपुर से पधारी अंजना बाजपेई ने अपने ‘‘ मैं तो थी बांस की बेजान सी लकीर अधरो से तूने छूकर बंशी बना दिया‘‘ सहित राजनीत व राम पर रचना सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी।छिबरामऊ से पधारी दीपमाला शाक्य,कवियत्री साधना यादव, कल्पना भट्ट ने अपनी रसमय वाणी से श्रोताओं को आनंदित किया।संचालन अंजू दीक्षित ने किया।अनीता सक्सेना,ममता दुबे,कांति सैनी,सुमन तिवारी, मोनिका श्रीवास्तव मौजूद रही।
|