होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. साथी के साथ मारपीट से उत्तेजित विभाग के अन्य कर्मचारी पहुँचे कोतवाली दी तहरीर,मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मक्का पुरवा का ।
  2.      
  3. मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर बायरल।
  4.      
  5. विभाग के इस बसूली अभियान में ग्रामीण ने विभाग के कर्मचारी से की मारपीट।
  6.      
  7. विभाग की टीम बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए गाँव चला रही चेकिंग अभियान।
  8.      
  9. कन्नौज-बिजली विभाग की टीम से ग्रामीण ने की मारपीट ।
  10.      
  11. जिला कलेक्ट्रेट में सौंपा गया मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन।
  12.      
  13. हत्यारों की गिरफ्तारी, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग।
  14.      
  15. कन्नौज तहसील से कलेक्ट्रेट तक बार काउंसिल ऑफ उत्तर भारत का प्रदर्शन।
  16.      
  17. कन्नौज - कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपराह्न के बाद हत्या मामले में अधिवक्ताओं का आक्रोश।
  18.      
  19. जांच में दोषियों को बख्शा नही जाएगा- सीएमएस
  20.      
  21. कन्नौज- तेज बुखार से मासूम की मौत, परिजनों में आक्रोश,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
  22.      
  23. मामला एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के थाना ठठिया के बहसुइया गांव/कानपुर नगर के अरौल के 210.500 प्वाइंट कट का
  24.      
  25. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लोडर की टक्कर से टूरिस्ट बस खंदक में उतरी लोडर सवार पति-पत्नी सहित तीन घायल
  26.      
  27. कन्नौज- कन्नौज में टला बड़ा हादसा
  28.      
  29. शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए आदेशित किया ।
  30.      
  31. तत्काल गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया ।
  32.      
  33. गूगल मीट के माध्यम से दिए एस पी अमित कुमार आनन्द ने निर्देश ।
  34.      
  35. फरियादियों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को दिए निर्देश
  36.      
  37. कन्नौज -एसपी अमित कुमार आनन्द ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की सुनी समस्याएं।
  38.      
  39. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  परिवार नियोजन अलख जगाने रवाना हुए 'सारथी वाहन', अपर निदेशक ने दिखाई हरी झंडी
 
परिवार नियोजन अलख जगाने रवाना हुए 'सारथी वाहन', अपर निदेशक ने दिखाई हरी झंडी
Updated: 7/12/2024 7:51:00 AM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

परिवार नियोजन अलख जगाने रवाना हुए 'सारथी वाहन', अपर निदेशक ने दिखाई हरी झंडी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। ऐसे में परिवार नियोजन सेवाओं को मुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार नियोजनसाधनों की ग्राह्यता को बढ़ाना जरूरी है। यह कहना है चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ संजू अग्रवाल का। वह गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर मां कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमाँ सेंटर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहीं थी। 
11 जुलाई को मनाये जाने वाले विश्व जनसँख्या दिवस से ही कानपुर सहित पूरे प्रदेश में विश्व जनसँख्या पखवाड़ा की भी शुरुआत हुई। अपर निदेशक ने चिकित्सालय परिसर से  परिवार नियोजन कार्यकम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सारथी वाहन द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थई साधनों के प्रति समुदाय को जागरूक किया जाएगा। 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इस बार पखवाड़े की थीम “माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” निर्धारित की गई है. साथ ही इसका स्लोगन “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” रखा गया है।  11 से 24 जुलाई तक चलने वाले सेवा प्रदायगी पखवाड़ा में चिकित्सा इकाइयों पर इच्छुक लाभार्थियों की परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भ निरोधक साधनों के बारे में चिकित्सक, सर्जन, स्टाफ नर्स, एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बेहतर काउन्सलिन्ग की जाएगी, जिससे वह साधनों का लाभ ले सकें। इसके साथ ही पखवाड़े के अंतर्गत नगरीय व ग्रामीण स्तरीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी नियत सेवा दिवस कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें इच्छुक लाभार्थी नसबंदी की सेवा ले सकेंगे। 
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल व एसीएमओ डॉ रमित रस्तोगी ने बताया की परिवार नियोजन अपनाने से अनचाहे गर्भ और गर्भ से सम्बंधित जटिलताओं को कम करने से जहाँ एक ओर मातृ मृत्यु में 30% वहीँ दूसरी ओर शिशु मृत्यु में 10%तक कमी हो सकती है यानि परिवार नियोजन से 3000 महिलाओं एवं 22000 शिशुओं को बचाया जा सकता है। इसके साथ ही बताया कि जनपद स्तर पर दो सारथी वाहन कुल चार कार्य दिवस के लिए और ब्लाक स्तर पर तीन सारथी वाहन कुल चार कार्य दिवस के लिए संचालित किए जा रहे हैं जो निर्धारित क्षेत्र में जाकर जनमानस को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
 इस दौरान चिकित्सालय के सीएमएस (कार्यवाहक) डॉ नवीन चंद्र, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ पीयूष मिश्रा, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिफ़्प्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक राजन प्रसाद, डीपीएम, डीसीपीएम, मंडलीय एफपीएलएमआईएस एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अर्जुन प्रजापति, सहयोगी संस्थाओं यूपीटीएसयू एवं पीएसआई  के प्रतिनिधि, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, आशा बहुएँ, एएनएम सहित सीएमओ कार्यालय का पूरा सटाफ मौजूद था। 
बेहतर कार्य के लिये चिकित्सक व आशा बहु हुईं सम्मानित 
पिछले वर्ष परिवार नियोजन में बेहतर कार्य के लिए जनपद के जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अपर निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ रूचि जैन, सीएचसी बिधनू की सर्जन डॉ मनषा शुक्ला, सीएचसी कल्याणपुर की सर्जन डॉ अर्चना व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि सचान, सीएचसी शिवराजपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुज दिक्षित को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीएचसी बिल्हौर की आशा नीलम देवी को सर्वाधिक पुरुष नसबंदी, सीएचसी कल्याणपुर की आशा निषाद को सर्वाधिक महिला नसबंदी  , सीएचसी पतारा की आशा मिथलेश सविता को सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी , सीएचसी भीतरगांव की आशा अर्चना द्विवेदी को सर्वाधिक अंतरा अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिये प्रेरित करने पर सम्मानित किया गया। 
परिवार नियोजन सामग्री की लगी स्टॉल प्रदर्शनी 
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में सहयोगी संस्थाओं यूपीटीएसयू एवं पीएसआई की टीम द्वारा परिवार नियोजन की सामग्री का स्टॉल लगाया था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपलब्ध की जानकारी ली। मौजूद परामर्शदाताओं ने परिवार नियोजन सम्बंधित परामर्श भी दिया। अपर निदेशक ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
5 मिनट के अन्दर सीपीआर देकर बचायी जा सकती है मरीज की जान
वायरल बुखार के साथ जिला अस्पताल में मलेरिया और डेंगू की बढ़ी जांच
नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय टीम के विशेषज्ञों ने की सर्वजन दवा सेवन अभियान समीक्षा एवं निगरानी
राज्यमंत्री में मेडिकल कॉलेज डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उदघाटन
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :